आजमगढ़ जिले में पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त ऑपरेशन में एक बड़े अंतर्जनपदीय पशु तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 30 से अधिक चोरी के पशुओं को बरामद किया गया है। पुलिस की जानकारी के अनुसार ये आरोपी रात के समय चार पहिया वाहनों का उपयोग करके आजमगढ़ और आस-पास के जिलों में घरों के बाहर बंधे पशुओं को चुराकर उन्हें बेच देते थे। इससे मिलने वाले लाभ को आपस में बांट लेते थे।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने 17 थाना क्षेत्रों में 27 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने दो अवैध तमंचे और लगभग 42,000 रुपये भी जब्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने इस सफल ऑपरेशन के लिए आजमगढ़ पुलिस टीम और एसओजी टीम को ₹15,000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है। 3
इसके अलावा, छह आरोपी पुलिस की छापेमारी से पहले ही फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। एसपी हेमराज मीणा ने आश्वासन दिया है कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी, साथ ही उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी।
Average Rating