रिपोर्ट – परवेज आलम
10 नवंबर को होगा कंजासा मेले का आयोजन
प्रयागराज :- घूरपुर कंजाशा पर विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान राम की लीला का मंचन गांव के हीं कलाकारों द्वारा किया गया।
आज़ लक्ष्मण शक्ति लीला का मंचन किया गया।
राम रावण के बिच भयंकर युद्ध हुआ जिसमें मेघनाद लक्ष्मण के बीच भयंकर युद्ध हुआ जिसमें मेघनाद ने लक्ष्मण का अभिनय कर रहे सत्यम शुक्ला को शक्ति बाण से मुर्क्षित कर दिया। यह बात जब भगवान श्री राम को पता चलीं तो हाहाकार मच गया। राम का अभिनय करने वाले श्रेयांश द्विवेदी के करुण विलाप पर दर्शको की भी आंखें नम हो गई।
रामलीला का पुरा मैदान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था।
अभिनय करने वालों मे मुकेश द्विवेदी आदि कलाकार शामिल रहे। इस दौरान दशकों ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की महीमा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि
भगवान राम के जीवन से यहीं सीख लेनी है कि अपने आप पर पूरा कंट्रोल होना चाहिए। धैर्य के साथ चुनौतियां का सामना करना चाहिए। तभी सक्सेज मिलती है। भगवान राम का जीवन सिखाता है कि हमें अपने लक्ष्यों को कभी छोड़ना नहीं चाहिए इसलिए मर्यादा पुस्तम राम को श्री राम कहते हैं इस दौरान रामलीला प्रबंधन समिति के मुख्य संयोजक मुकेश द्विवेदी ने बताया कि 10 नवंबर दिन रविवार को कंजाशा मेले का आयोजन होगा
Average Rating