ये तो अच्छा हुआ कि रोहित – विराट – जडेजा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया ..नहीं तो जो खेल ..या यूँ कहें कि मैदान के बीचों – बीच गेंबाज़ों का कत्लेआम भारतीय रण बाकुरे कर रहे हैं ..वो हम देख ही नहीं पाते …फिर चाहे वरुण चक्रवर्ती की लहराती गेंदें हों या संजू सैमसन का तूफ़ान .या फिर तिलक की सुनामी …भई आज अगर मोगैम्बो ज़िंदा होता और तिलक की बल्लेबाजी देखता तो यही कहता कि
क्या बात..क्या बात..क्या बात. वास्तव में पूरा क्रिकेट जगत यही कह रहा है. युवा लेफ्टी बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर बखिया उधड़ते हुए वह कारनामा कर दिखाया, जो पहले टी20 इतिहास में कोई लेफ्टी बल्लेबाज नहीं कर सका. तिलक वर्मा ने शुक्रवार को जोहिनसबर्ग में भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरा शतक बनाया…. यह उनका लगातार दूसरा शतक रहा और इसी के साथ ही उन्होंने एक नहीं, बल्कि कई कारनामे कर दिए, लेकिन 41 गेंदों पर 6 चौकों और 9 छक्कों से जड़े शतक के साथ ही तिलक वर्मा (Tilak Varma becomes first batter) ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार दो शतक जड़ने वाले इतिहास के पहले लेफ्टी बल्लेबाज बन गए….
कुल मिलाकर 21 साल के तिलक वर्मा ने जैसा दम दिखाया, उसे उन्होंने इबारत पर साफ लिख दिया है कि टीम इंडिया को कई सालों के लिए एक कोहिनूर मिल गया है, जिसके बल्ले से ऐसी और भी कई पारियां देखने को मिलेंगी. तिलक ने दक्षिण अफ्रीकियों को घसीटा कम, हवा में मारा ज्यादा. उनके बल्ले से चौके से ज्यादा छक्के निकले और इस लेफ्टी बल्लेबाज ने 47 गेंदों पर 9 चौकों और 10 छक्कों से बिना आउट हुए 120 रन बनाए. और इससे टीम इंडिया 20 ओवरों में 1 विकेट पर 283 के ऐसे स्कोर पर पहुंच गई, जिसने दूसरी पारी की बैटिंग के लिए कुछ छोड़ा ही नहीं …
भई युवराज सिंह के बाद पहली बार भारत को लेफ्ट हैण्ड का इतना तगड़ा बैटर मिला है ….छक्के लगाने की भूख , गेंदबाज़ों पर चढ़कर उन्हें कूटने की क्षमता , युवराज जैसा एंग्री यंग मैंन ….ऐसा बल्लेबाज़ कि जब वह मैदान में उतरे तो गेंदबाज़ पनाह माँगते फिरे …भई ये मज़ाक थोड़े है कि अफ्रीकी पिचों पर उनके तेज़ गेंदबाजों को एक पैर के घुठने के बल बैठकर गेंद को हवाई यात्रा कराते हुए बाउनड्री पार भेजना ….सिर्फ दमदार ही नहीं बल्कि असरदार भी है …पिछले मैच की कहानी तो यादव ही होगी कि ऐसे इस अकेले बल्लेबाज़ ने दक्षिण अफ्रीका को हराने के लिए क्या गज़ब का शतक जड़ा था …पिछली पारी जहाँ पे ख़तम हुई थी ….वहीँ से दूसरे मैच की ऐतिहासिक बल्लेबाजी की शुरुआत हुई …इसी सीरीज में भारत के दोनों विध्वंसक बल्लेबाजों ने लगातार 2 मैचों में 2 – 2 शतक लगाने का रिकार्ड बनाया है ..तो ये जान लेना बेहद ज़रूरी भी है कि अब टक कितने लोगों ने ये रिकार्ड बनाया है …
तिलक वर्मा से पहले फ्रांस के जी मैकॉन ने स्विट्जरलैंड और केरावा, दक्षिण अफ्रीका के आर .रोसोव ने भारत और बांग्लादेश, फिल सॉल्ट ने दोनों शतक विंडीज के खिलाफ और संजू सैमसन ने हाल ही में लगातार दो शतक क्रमश: बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाए. इस तरह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तिलक वर्मा लगातार दो शतक जड़ने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं.
कुल मिलाकर 21 साल के तिलक वर्मा ने जैसा दम दिखाया, उसे उन्होंने इबारत पर साफ लिख दिया है कि टीम इंडिया को कई सालों के लिए एक कोहिनूर मिल गया है, जिसके बल्ले से ऐसी और भी कई पारियां देखने को मिलेंगी. तिलक ने दक्षिण अफ्रीकियों को घसीटा कम, हवा में मारा ज्यादा. उनके बल्ले से चौके से ज्यादा छक्के निकले और इस लेफ्टी बल्लेबाज ने 47 गेंदों पर 9 चौकों और 10 छक्कों से बिना आउट हुए 120 रन बनाए. और इससे टीम इंडिया 20 ओवरों में 1 विकेट पर 283 के ऐसे स्कोर पर पहुंच गई, जिसने दूसरी पारी की बैटिंग के लिए कुछ छोड़ा ही नहीं …
भई युवराज सिंह के बाद पहली बार भारत को लेफ्ट हैण्ड का इतना तगड़ा बैटर मिला है ….छक्के लगाने की भूख , गेंदबाज़ों पर चढ़कर उन्हें कूटने की क्षमता , युवराज जैसा एंग्री यंग मैंन ….ऐसा बल्लेबाज़ कि जब वह मैदान में उतरे तो गेंदबाज़ पनाह माँगते फिरे …भई ये मज़ाक थोड़े है कि अफ्रीकी पिचों पर उनके तेज़ गेंदबाजों को एक पैर के घुठने के बल बैठकर गेंद को हवाई यात्रा कराते हुए बाउनड्री पार भेजना ….सिर्फ दमदार ही नहीं बल्कि असरदार भी है …पिछले मैच की कहानी तो यादव ही होगी कि ऐसे इस अकेले बल्लेबाज़ ने दक्षिण अफ्रीका को हराने के लिए क्या गज़ब का शतक जड़ा था …पिछली पारी जहाँ पे ख़तम हुई थी ….वहीँ से दूसरे मैच की ऐतिहासिक बल्लेबाजी की शुरुआत हुई …इसी सीरीज में भारत के दोनों विध्वंसक बल्लेबाजों ने लगातार 2 मैचों में 2 – 2 शतक लगाने का रिकार्ड बनाया है ..तो ये जान लेना बेहद ज़रूरी भी है कि अब टक कितने लोगों ने ये रिकार्ड बनाया है …
तिलक वर्मा से पहले फ्रांस के जी मैकॉन ने स्विट्जरलैंड और केरावा, दक्षिण अफ्रीका के आर .रोसोव ने भारत और बांग्लादेश, फिल सॉल्ट ने दोनों शतक विंडीज के खिलाफ और संजू सैमसन ने हाल ही में लगातार दो शतक क्रमश: बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाए. इस तरह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तिलक वर्मा लगातार दो शतक जड़ने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं.
Average Rating