Breaking News

संजू सैमसन ने रच दिया इतिहास , बना दिया विश्व रिकार्ड

0 0

भाई खिलाड़ी हो तो ऐसा …जिसे देखकर सब कहें कि यार कहाँ छुपे बैठे थे अभी तक …जब संजू ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाया तो सबने सोचा कि भारत के आगे बांग्लादेश कि क्या ही बिसात …बात तो तब बने जब ये शतक बड़ी टीमों के खिलाफ आये …बहरहाल संजू ने अपने आलोचकों और चाहने वालों को ज्यादा इंतज़ार नहीं करवाया … और दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में तबाही मचाते हुए 2 शतक जड़ दिया …इस दौरान संजू सैमसन ने कई रिकार्ड भी बना दिए ….चलिए उन रिकार्ड्स पर भी एक नज़र डाल लेते हैं …..संजू ..एक कैलेंडर वर्ष में तीन शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं ..और इस मामले में अपने ही हमवतन .. केएल को इस मामले में पीछे छोड़ा….भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी चौथे टी20 मैच में संजू सैमसन का बल्ला जमकर गरजा। लगातार दो मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद उन्होंने शुक्रवार को दमदार वापसी की…. स्टार खिलाड़ी ने महज 51 गेंदों में शतक लगाकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली………..वह एक कैलेंडर वर्ष में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए……वहीँ अगर टीम के तौर पर भी देखा जाए तो तिलक वर्मा और संजू सेमसन ने मिलकर एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का विश्व रिकार्ड भी बना दिया ..संजू के दमदार छक्कों का आलम ये था कि स्टेडियम में बैठी एक महिला के चेहरे पर गेंद जाकर लगी और वो दर्द से बिलबिला उठी ..बहरहाल संजू ने चलते मैच में उस महिला से माफ़ी मांगी …उनका ये व्यवहार दीखता है कि वह कितने विनम्र हैं …
संजू जहाँ सफलता के रथ पर सवार हैं  …वहीँ उनके पिता भी बेहद खुश हैं ..हालांकि उन्होंने एक सनसनीखेज बयान देकर हंगामा मचा दिया ..उन्होंने धोनी ..रोहित ..द्रविड़ को लेकर कहाकि इन्होने उसे खेलने के पर्याप्त मौके नहीं दिए …ऐसा ही बयान चैंपियन खिलाड़ी युवराज सिंह के बारे में उके पिता योगराज भी दे चुके हैं …अब इन बातों में कितना दम है ..ये लग चर्चा का विषय है …लेकिन एक बात तो दावे के साथ कही जा सकती है कि जितने मौके के एल राहुल जैसे खिलाड़ियों को मिले उतने मौके शायद संजू को नहीं मिले ..संजू ने २०१५ में डेब्यू किया था….बहरहाल २०२४ संजू का गोल्डन पीरियड चल रहा है …और मज़े की बात ये है कि एक समय में भारत का विकेट कीपर सिर्फ विशुद्ध विकेटकीपर ही होता था ..किरण मोरे ..सबा करीम ..नयन मोंगिया …इन सबकी लम्बी फेहरिश्त है ..लेकिन धोनी ने सारा निजाम बदल दिया …धोने वाली काम करते थे ..जो श्रीलंका के लिए रोमेश कालू वितरणा , एडम गिलक्रिस्ट , कुमार संगकारा , एबी डी विलियर्स, कामरान अकमल , आदि करते थे …वहीँ आज भारत की बेंच स्ट्रेंथ की बात करें तो बल्लेबाजों और गेंदबाजों की तरह ही …दमदार विकेटकीपर बल्लेबाज़ भी टीम में अपनी जगह बनाने के लिए कम्पटीशन कर रहे हैं ..फिर चाहे वो संजू सेमसन हो , रिषभ पन्त हों , ईशान किशन हों ..
खैर लौटते हैं संजू की तारफ …..जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे इस मैच में स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार प्रदर्शन किया…..उन्होंने इस सीरीज में दूसरा शतक जड़ा…..इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 56 गेंदों में छह चौकों और नौ छक्कों की मदद से 109* रन बनाए……वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 194.64 रहा…… इसी के साथ संजू ने कई उपलब्धियां अपने नाम कर ली…..इस विस्फोटक प्रदर्शन के दम पर संजू एक कैलेंडर वर्ष (2024) में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया। केएल ने दो शतक लगाए। वहीं, संजू सैमसन के अब तीन शतक हो गए हैं। वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। शीर्ष पर पांच शतकों के साथ रोहित शर्मा हैं जबकि दूसरे पायदान पर सूर्यकुमार यादव हैं। उन्होंने इस प्रारूप में चार शतक लगाए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.