Breaking News

आजमगढ़ : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में इन दो बहनी की शादी प्रधान ने भाई बनकर करवाई ….

0 0

खबर आजमगढ़ जिले से है , जहाँ आज कोयलसा ब्लाक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ . इस आयोजन में कुल 62 जोड़ियों ने शादी रचाई . इस आयोजन की ख़ास बात ये रही कि शादी रचा रहे 62 में 2 जोड़े ऐसे थे जिनके माता – पिता नहीं थे , जबकि एक लड़की का तो कोई भाई भी नहीं था . ये गरीब और ज़रूरतमंद लड़कियां अतरौलिया विकासखंड के मुंडेरा ग्राम सभा की रहने वाली हैं . जैसे ही इस बात की सूचना गाँव के प्रधान अतुल श्रीवास्तव को हुई तो तत्काल एक भाई का फर्ज निभाते हुए लड़कियों का सहारा बनकर भरोसा दिलाया कि मैं तुम्हारा भाई हूँ . हर समस्या में तुम्हारे साथ खड़ा रहूंगा . लड़कियों की शादी तय हो चुकी थी . ऐसे में अतुल श्रीवास्तव ने दोनों ही परिवारों से बातचीत करके दोनों जोड़ों का रजिस्ट्रेशन मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में करवा दिया .
इसी के मद्देनज़र आज कोयलसा ब्लाक में धूमधाम से 62 जोड़ों की शादियाँ हुई . ये शादियाँ पुरे विधि – विधान से आयोजित हुई , जहाँ एक तरह मंत्रोचार चल रहे थे तो दूसरी तरफ शादी के मंगल गीत गाये जा रहे थे . वहीँ मंच पर लालगंज भाजपा के जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव , ब्लाक प्रमुख संतोष यादव , खंड विकास अधिकारी समेत लोगों का हुजूम मौजूद रहा . इस मधुर बेला पर सांस्कृतिक मंच से आजमगढ़ के शानदार गायक कलाकार शाह आलम सांवरिया ने शमा बाँध दिया . ऐसे में हमसे बातचीत करते हुए ग्राम प्रधान अतुल श्रीवास्तव ने कहाकि ये 2 लड़कियां जिनकी शादी आज यहाँ हो रही है …ये मेरी ग्राम सभा की रहने वाली हैं . भले ही इनकी शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत हो रहा है लेकिन मैं अपनी इन बहनों को बचन देता हूँ कि इनके सुख दुःख में हमेशा इनके साथ खड़ा रहूंगा …
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों के विवाह तथा विधवा/तलाकशुदा महिला के पुनर्विवाह में सहायता करने के लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत की थी …जो अभी टक बदस्तूर जारी है …इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी युगल के विवाह पर प्रदेश सरकार कुल रु० 51,000/- धनराशि व्यय की जाती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.