
सुल्तानपुर
15/10/2022 को भारत देश के महान वैज्ञानिक मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती के शुभ अवसर पर आज प्राथमिक विद्यालय रानीपुर कायस्थ कादीपुर में बच्चों के लिए एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग करते हुए अपने सृजन की तूलिकाओ से कोरे कागज पर एपीजे अब्दुल कलाम जी के जीवन चरित्र से संबंधित व्यक्ति चित्र एवं मॉडर्न आर्ट पेंटिंग्स बनाकर याद किया वहीं प्रतियोगिता के आयोजक आर्टिस्ट चंद्रपाल राजभर ने कहा कि पेंटिंग चित्रकला पोस्टर प्रतियोगिता एक ऐसी विधा है जिसके माध्यम से बच्चे किसी के भी जीवन चरित्र को आसानी से समझ एंव पढ़ सकते हैं वही चित्र एक ऐसी सार्वजनिक एवं सार्वभौमिक भाषा है जिसको हर कोई आसानी से समझ सकते हैं जिसमें प्रतिभाग करते हुए प्रतिभागी बच्चों में काफी रूचि दिखी प्रतिभागियों में सलोनी,पलक शुक्ला,दीपिका,रिया,सृष्टि,श्रे या सिंह,सगुन,अंशिका,रागिनी,प्राप् ती, लाजो आदि विविध बच्चों ने प्रतिभाग किया