CIB INDIA NEWS
एसडीएम बारा की कोर्ट से दाखिल पत्रावली में से दस्तावेज गायब
प्रयागराज के बारा तहसील अंतर्गत उप जिलाधिकारी बारा के न्यायालय से वादी द्वारा दाखिल जमीन के हिस्सा फाट की फाइल में से प्रतिवादी की पूरे दस्तावेज पेशकार की मिलीभगत से गायब हो गए। बारा तहसील के उप जिलाधिकारी न्यायालय में जमीन के हिस्से बंटवारे में खातेदार के द्वारा हिस्सा फाड़ की 18 जनवरी 2019 को मोहम्मद इब्राहिम बनाम संजय खान चकघूरपुर के नाम से फाइल दाखिल की गई जो की प्रतिवादी संजय खान पेशे से पत्रकार भी है। एसडीएम बारा के कोर्ट में सुनवाई चलती रही सुनवाई के दौरान एसडीएम 12 रहे इंद्रभान तिवारी ने फाइल को सुनते हुए 28 अगस्त 2019 को यह आदेश जारी किए की प्रारंभिक डिग्री बनाई जाए जोकि प्रारंभिक डिग्री 12 अक्टूबर 2019 को प्रारंभिक डिग्री आदेशानुसार जारी की गई कोट ना चलने की वजह से लंबा समय बीतता गया जिसके दौरान कई उपजिलाधिकारी के तबादले भी हुए और मौजूदा समय में आईएएस ट्रेनी सौम्या गुरनानी मौजूदा समय में उप जिलाधिकारी बारा के पद पर तैनात हैं सौम्या गुरनानी के आने के बाद लोगों में न्याय की एक आस जगी और इसी दौरान फाइल की सुनवाई दो बार हुए जिसके तत्पश्चात पेशकार की मिलीभगत से दाखिल पत्रावली की फाइल में से प्रतिवादी के द्वारा दाखिल जवाब के अहम दस्तावेज गायब हो गए चौका देने वाली बात यह रही कि कि जब हमारे वकील कमलेश्वर सिंह ने फाइल का मुआयना किया तो दस्तावेज गायब होते देख दंग रह गए उसी दौरान पेशकार से बात की गई तो वह पल्ला झाड़ते हुए नजर आए अधिवक्ता कमलेश्वर सिंह ने पेशकार से लिखित प्रश्न उत्तर 10 बिंदुओं पर मांगे तो उनके अंदर खलबली तो मची लेकिन दसों सवाल के जवाब लिखित रूप से उन्होंने दे दिया दाखिल पत्रावली में से जब प्रारंभिक डिग्री बनने का आदेश हुआ तो लेखपाल के लिए तलवाना नोटिस भेजी गई और लेखपाल के द्वारा नोटिस को रिसीव करते हुए उप जिलाधिकारी बारा के आदेशानुसार लेखपाल ने हिस्सा फ़ाट रंगा भेदी नक्शा और चिट्ठी के साथ न्यायालय में जमा कर दिए जो फाइल में लगा था इसके साथ प्रारंभिक डिग्री की प्रति भी उसमें लगी हुई थी और जो न्यायालय में आर्डर शीट पर साइन होती है उस पर किसी भी पियो का सिग्नेचर ना मिला और पूरी आर्डर शीट ही पत्रावली में से गायब कर दी गई और कूट रचित नई आर्डर शीट बनाकर फाइल में लगा दिया गया जिस के सारी कॉपी प्रतिवादी संजय खान के पास मौजूद थी जिसकी शिकायत उप जिलाधिकारी बारा सौम्या गुरनानी को शनिवार को जनसुनवाई के दौरान पूरी दस्तावेज की काफी लगा कर दी गई तो उन्होंने तहसीलदार बारा को जांच के आदेश दिए। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रतिवादी संजय खान को न्याय मिलता है या नहीं इस पेशकार की मिलीभगत और सन लिप्त लोगों के खिलाफ किस तरीके से कार्यवाही उप जिलाधिकारी 12 सौम्या गुरनानी कार्रवाई करने के आदेश देती है।
उप जिलाधिकारी बारा सौम्या गुरनानी – उप जिलाधिकारी द्वारा एक हफ्ते का आश्वासन दिया गया कि इसकी त्वरित जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी किसी को कतई बख्शा नहीं जाएगा।।
CIB INDIA NEWS
प्रयागराज संवाददाता छविनाथ पाठक, परवेज आलम
Average Rating