अटेवा चलाएगा मतदाता जागरूकता अभियान -अशोक सिंह 

सुलतानपुर :- अटेवा प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिला अध्यक्ष अशोक सिंह गौरा के नेतृत्व में अटेवा परिवार सुल्तानपुर  मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर सभी शिक्षको ,कर्मचारियों एवं मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करेगा ऐसे में जिला अध्यक्ष अशोक सिंहं गौरा ने कहा कि सभी  पदाधिकारी प्रतिदिन कम से कम 10 मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करेंगें। वहीं शिक्षक कर्मचारियों  से फॉर्म 12क भरकर ज्यादा से ज्यादा बैलट मत द्वारा मतदान करने की अपील किया। फार्म 12क भरने के लिए बूथ संख्या व भाग संख्या जानने के लिए  वेबसाइट  www.nvsp.in का प्रयोग करने का सुझाव दिया। द्वितीय  प्रशिक्षण में  जाते समय भरा हुआ फार्म 12क के साथ, चुनाव ड्यूटी की फोटो कॉपी, वोटर आईडी की फोटो कॉपी, एवं आधार कार्ड अपने साथ में अवश्य लेकर जाएं वहीं महामंत्री मो0 हसीब ने कहा कि सभी शिक्षक कर्मचारी अधिकारी ज्यादा से ज्यादा मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़कर इस मतदान महापर्व को सफल बनाएं यह मीटिंग ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से संपन्न हुई इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक सिंह गौरा,के साथ जिला महामंत्री मोहम्मद हसीब, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मौर्य,मीडिया प्रभारी मनोज प्रभाकर सिंह, जिला आईटी सेल प्रभारी चंद्रपाल राजभर,सोशल मीडिया प्रभारी अनुराग श्रीवास्तव, सह मीडिया प्रभारी संदीप शर्मा जिला कार्यकारिणी के सदस्य वकील अहमद जी,अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष दोस्तपुर सौरभ राजभर,कुड़वार ब्लाक अध्यक्ष देशराज,बृजेश सिंह लंभुआ,अरविंद सिंह धनपतगंज,बल्दीराय अजय सिंह मंत्री, ब्लॉक अध्यक्ष कादीपुर अरूण सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अखंडनगर राजेश पाण्डेय मंत्री इंद्रेश यादव, दुबेपुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद तिवारी मंत्री सुनील सिंह, मोतिगरपुर ब्लॉक अध्यक्ष रामजीत,मुकेश सिंह एवं करौदी कला के ब्लॉक अध्यक्ष सूर्य कुमार सिंह,कूरेभार ब्लाक मंत्री राजेश गौतम,जयसिंहपुर ब्लॉक अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह मंत्री राजेंद्र यादव,pp कमेचा अध्यक्ष बृजेश यादव आदि समस्त लोग उपस्थित रहे |
0Shares
Previous post आजमगढ़ : समाजवादी छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष बने दीपक पाठक
Next post चुनाव से पहले पुलिस ने पकड़ा अवैध असलहों का जखीरा

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Our Visitor

0 1 7 8 6 2
Users Today : 2
Users Yesterday : 16
Users Last 7 days : 97
Users Last 30 days : 307
Users This Month : 89
Total Users : 17862
Views Today : 2
Views Yesterday : 24
Views Last 7 days : 161
Views This Month : 143