Breaking News

चुनाव से पहले पुलिस ने पकड़ा अवैध असलहों का जखीरा

हरदोई :- बेनीगंज पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पहले मुखबिर की सूचना पर आम के बाग में बनाए जा रहे अवैध शस्त्र का जखीरा पकड़ा है।पुलिस ने यहां से 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया है जिनमें से एक हिस्ट्रीशीटर है और यह दोनो अवैध असलहों का निर्माण कर रहे थे।इनके पास से पुलिस ने एक राइफल एक बंदूक 10 देसी तमंचे भारी मात्रा में अर्ध निर्मित तमंचा कारतूस व असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि विधान सभा चुनाव के मद्देनजर उनके निर्देश पर अवैध फैक्ट्री की बरामदगी के संबंध में एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी हरियावां के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बेनीगंज इंद्रजीत सिंह चौहान को सूचना मिली कि ग्राम पलिया रायसिंह के गांव के पूरब आम के बाग में दो व्यक्ति अवैध रूप से तमंचा बनाने की फैक्ट्री लगा कर अवैध शस्त्र बना रहे हैं।मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने टीम गठित कर मौके पर छापेमारी करते हुए यहां से पलिया राय सिंह निवासी मैकू पुत्र नंहक्के व लोधौरा निवासी राम बालक पुत्र श्री राम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक देशी रायफल एक देसी बंदूक 10 देशी तमंचे भारी मात्रा में कारतूस खोखा बरामद किए हैं।रामबालक बेनीगंज थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले यह एक बड़ी कामयाबी पुलिस को मिली है।पुलिस सभी को जेल भेज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही में लग गई है।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.