घूरपुर। क्षेत्र के पूरेखगन गांव स्थित बी एल सिंह उ मा विद्यालय मे छात्रों ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विद्यालय के परिसर में आकर्षक रंगोली बनाकर शिक्षकों के साथ विधि विधान से पंडित के मंत्रोच्चार के द्वारा पूजा अर्चना कर हवन किया और गुरुजनो का
आशिर्वाद लिया।
इस बीच विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों और माता-पिता के लिए फूलों के गुलदस्ते, पोस्टर, कार्ड, छोटी-छोटी वीडियो बनाई। विद्यार्थियों ने अपने माता पिता और शिक्षक से आर्शीवाद लिया। विद्यार्थियों ने कहा कि गुरु विद्यार्थियों को दुनिया में चलना और आगे बढ़ना सिखाते हैं। हर व्यक्ति की जिंदगी में गुरु का विशेष ही महत्व होता है। इस दौरान विद्यार्थी भगवान के सामने भी नतमस्तक हुए और उन्हें खूबसूरत जिदंगी देने के लिए धन्यवाद किया। विद्यालय के संचालक पुष्पराज सिंह ने बच्चों को गुरु पूर्णिमा के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत में प्राचीन काल से ही इसका बड़ा महत्व है। विद्यार्थी जब गुरु के आश्रम में शिक्षा हासिल करने के लिए जाते थे तो इस दिन को बड़े श्रद्धा से मनाया जाता था। प्रबन्धक नागेंद्र सिंह ने प्रसाद वितरण किया।प्रधानाचार्य विनय कुमार शर्मा, शिक्षक जगत बहादुर पटेल, ऋषभ शर्मा, नारेंदर पटेल, कोमल पांडेय, अर्चना, रेनू सिंह, आंचल गौड़, छात्रों सहित अभिभावक भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – राजेश चतुर्वेदी, छविनाथ पाठक
Average Rating