0
0
सोरांव/तहसील : खबर सोरांव तहसील से है जहां विगत वर्षो से सोरांव पुरानी खोवामंडी कस्वा में सड़क निर्माण को लेकर जनता में आक्रोश बना रहता था |वही दूसरी अोर सडक पर जलभराव की समस्या बराबर बनी रहती थी सड़क की समस्या से निजात मिली तो नालियो की समस्या उभरकर सामने आ गई सड़क तो बन गई पर नालियो की समुचित व्यवस्था अभी तक नही हो पाई |पूरा मामला सोरांव कस्वा पूरानी खोवामंडी का है जहां सड़को पर नालीयां लबालब भरा हुआ है नालियों की निकासी न होने के कारण सडको पर कई दिनो से नाले का पानी जमाव होने के कारण बदबू देने लगे है जिससे बिमारियों घर- घर दस्तक दे रही है |
अब सवाल यह उठता है सड़क निर्माण तो हो गया परन्तु नाली की व्यवस्था के लिए जिम्मेदार कौन?
0Shares
Average Rating