प्रयागराज :- तीर्थों के राजा कहे जाने वाले तीर्थराज प्रयागराज के संगम की रेती पर माघ मेले के आयोजन में मोनी अमावस्या के स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा . गंगा यमुना अदृष सरस्वती में श्रद्धालु आस्था की डुबकी सुबह से ही लगा रहे हैं . गंगा यमुना अदृश सरस्वती में अब तक 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं . मौनी अमावस्या का महत्व माघ मास में सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण में जाता है तो अमावस्या का पर्व बनता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार आज के दिन पितरों का विसर्जन करते हैं और महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं .
आज के दिन संगम स्नान कर दान पुण्य करना सबसे बड़ा फलदाई माना जाता है अपनी मनोकामना पूरी कराने के लिए गंगा यमुना अदृष सरस्वती में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं चारों दिशाओं से उमड़ पड़े और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो पूरे संगम क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है . हर एक नो एंट्री प्वाइंट पर पुलिस प्रशासन मौजूद है स्नान घाटों पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, और गोताखोर मौजूद किए गए हैं पूरे मेला क्षेत्र को ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है .
Average Rating