Breaking News

जल संरक्षण जन जागरूकता महाभियान का शुभारम्भ

0 0

सोशल मीडिया के जरिए पत्रक भेजकर विद्यार्थियों को जागरूक करेंगे शिक्षक
फतेहपुर। गुरूवार की सुबह डॉ. सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ. अनुराग श्रीवास्तव व आरोग्य भारती के जिलाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव ने जल संरक्षण जन जागरूकता महाभियान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज वीआईपी रोड से शुभारंभ किया। इसके बाद डॉ. अनुराग ने श्री निरंकारी बालिका इंटर कॉलेज व एएस इंटर कॉलेज में भी जागरूकता अभियान चलाया।
डॉ अनुराग ने सभी अध्यापकों के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए निवेदन पत्रक दिये। जिसमे हमारे घरों में जल की एक एक बूंद कैसे बचाई जाय इस हेतु उपाय बताये गये। जैसे आरओ से निकलने वाले वेस्ट पानी को रबर के माध्यम से संग्रहित करना, एसी से निकलने वाले पानी को एकत्र कर बैटरी में फ़िल्टर वाटर के रूप में इस्तेमाल करना, वर्षा जल संचयन हेतु घर में सोकपिट बनाने, मोटर चलाकर टंकी भरने पर व्यर्थ पानी न बहे इस हेतु वाटर बेल लगाने सम्बंधित महत्वपूर्ण बातें लिखी हैं। जिसे ऑनलाइन सभी को व्हाट्सएप के जरिये भेजकर सभी अभिभावकों तक जागरूकता अभियान चलाना है। जिस पर सभी अध्यापकों ने डॉ अनुराग के इस मिशन में अपना पूर्ण योगदान देने की बात कही। डॉ अनुराग ने बताया कि उनका यह अभियान सभी विद्यालयों जहाँ भी ऑनलाइन क्लासेज़ चल रही हैं अध्यापकों के सहयोग से अनवरत चलाया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह, प्रियंका जायसवाल, शिवपाल सिंह, अभिनव श्रीवास्तव सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.