जहानाबाद/फतेहपुर। कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण एकमात्र उपाय है इसलिए सभी को बिना किसी हिचकिचाहट व भ्रम के टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए। यह बात सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो बांदा द्वारा प्राथमिक विद्यालय कोड़ा में कोरोना टीकाकरण जागरूकता पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में वयोवृद्ध समाजसेवी मो0 अलीम कुरैशी ने कही। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की अफवाहों में न आये और टीकाकरण जरूर करायें। टीका निःशुल्क है और पूरी तरह से सुरक्षित है।
समाजसेवी मो० आरिफ़ मंसूरी ने कहा कि प्रधानमंत्री लोगों को कोरोना से बचने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। इसी क्रम में टीकाकरण का पूरे भारत में निःशुल्क अभियान चलाया जा रहा है। इसके माध्यम से जनमानस का टीकाकरण करके उन्हें और अधिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान विभाग के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव त्रिपाठी ने कहा कि टीकाकरण का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को समय से उठाना चाहिए टीकाकरण के बाद ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अपना आधार या कोई भी पहचान पत्र दिखाकर अपना पंजीकरण अपने फोन नम्बर से कराया जा सकता है जिसके बाद इसी नम्बर पर सूचना आने के बाद आप टीके का लाभ निःशुल्क उठा सकते हैं। कार्यक्रम में ब्यूरो के तकनीकी सहायक एके विश्वकर्मा द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संचालित की गई जिसमें कोरोना और टीकाकरण से संबंधित उत्तर देने वाले 20 विजेताओं विराट, अर्श, प्रियंका सोनकर, मो0 दिलशाद, दृती, फैजान, शाकिब, सद्दाम, जावेद, अयान, नूरजहां, निजाम, अनस, फरहान, दिलशाद, इम्तियाज़, निखिल, मोहसीम, रेहान और मो उज़मान को विभाग द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अभियान में लखनऊ से आए विकास कल्चरल वेल्फेयर ग्रुप द्वारा विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसमें दल के सदस्यों द्वारा रोटी चौराहा पर कोरोना और टीकाकरण से संबंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
Average Rating