रिपोर्ट – परवेज आलम
आराध्य से लेकर शहीदों को अर्पित करने तक फूलों का अतुलनीय योगदान: साधक जयशंकर
प्रयागराज :- जसरा ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा प्रांगण में बुधवार को साधक जयशंकर मिश्रा के सानिध्य में ब्रम्ह दरबार साधना केंद्र आयोजित किया गया। इस मौके पर उनके अनुयाई और श्रद्धालु भक्त बड़ी संख्या में एकत्र रहे। ज्यादातर श्रद्धालु अपनी समस्याएं लेकर दरबार में पहुंचे थे। साधक जयशंकर मिश्रा ने उनकी समस्या का बहुत ही सरल अनुप्रयोग बताया। दरबार का प्रारंभ हनुमान जी की आरती से हुआ। मीडिया से बातचीत में साधक जयशंकर मिश्रा ने बताया कि दरबार लगाने का उद्देश्य अंधविश्वास और पाखंड को समाज से दूर करना तथा उनके भक्तों की समस्याओं का निदान करना है। साथ ही युवाओं को जीवन पथ पर सधे कदमों से अग्रसर होने एवं माता-पिता की सेवा करने को प्रेरित करना है। उन्होंने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि फूलों का पूजा-अर्चना में बहुत ही महत्त्व है। आराध्य को अर्पित करने से लेकर शहीदों के स्मारक पर चढ़ाने तक पुष्प का अतुलनीय योगदान होता है। उन्होंने कहा कि शहीद भी हमारे लिए भगवान है। क्योंकि वे ईश्वर के सानिध्य में चले गए हैं, तो हम सभी के लिए शहीद ईश्वर समान ही है।
Average Rating