रिपोर्ट – राजेश चतुर्वेदी
प्रयागराज :- यमुना नगर विकास खण्ड कौंधियारा अंतर्गत ग्राम सभा बारी बजहिया मजरा बगहा में लाल बहादुर पटेल उर्फ प्रेमचंद का मकान मिट्टी से बना हुआ हैं।
पिछले कई सालों से जर्जर हो चुके मिट्टी के मकान में अपने छ सदस्यों के साथ रह रहे हैं।
साल 2014 से पहले समाजवादी सरकार में ग्राम सभा बारी बजहिया को लोहिया समग्र गांव के रुप में विकसित किया गया था। और तमाम लोगों को निवास दिया गया था मगर लालबहादुर पटेल को राजनितिक विद्वेष के कारण निवास नहीं मिल पाया।
उसके बाद भाजपा की सरकार आई फिर से लोगों को कालोनी दिया जाने लगा मगर दुर्भाग्य ये रहा कि भूग्तभोगी ग्राम प्रधान से लेकर ब्लाक तक का चक्कर लगाता रहा मगर संबंधित अधिकारियों की नींद नहीं खुली।
अब आलम यह है कि भूग्तभोगी की दिवाल पिछे से पुरी तरह से बारिश में गिर गई है आगे का हिस्सा बचा है वो भी कब गिर जाएं पता नहीं।
लालबहादुर पटेल ने बताया कि हम अपने पुरे परिवार के साथ रात्रि में सोते नहीं डर सा मन में बना रहता हैं कि कब दिवाल गिर जाएं।
कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती हैं इस लिए रात हम सब जाग कर बिता रहे हैं।
Average Rating