रिपोर्ट – परवेज आलम
प्रयागराज। मुल्जिम के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाकर कानूनी कार्यवाही करवाने के बाबत कार्यालय पुलिस आयुक्त के समक्ष पीड़ित आज अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठेगा।
बता दे की पीड़ित नीरज कुमार सोनकर पुत्र अमरनाथ सोनकर अनुसूचित जाति का विकलांग व्यक्ति है। पीड़ित 01 अगस्त 2024 को प्रातः 6:00 बजे घर से निकला और घर से दो सौ मीटर दूर सड़क के उस पार स्थित पेट्रोल टंकी के पीछे दीर्घ शंका करने हेतु जा ही रहा था की मुल्जिम थाना घूरपुर स्थित पचखरा निवासी बिना किसी कारण के पीड़ित को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी भद्दी गलियां देने लगा। पीड़ित ने जब इसका विरोध किया और कहा कि बेवजह गली क्यों दे रहे हो तो मुल्जिम पहले से ही हाथ में लिए लाठी से पीड़ित पर जानलेवा हमला की नियति से तीन चार बार लाठी से वार किया जिससे पीड़ित के पीठ पर और बाएं हाथ के ऊपरी हिस्से पर गहरी चोट लगी है। बाएं हाथ और पीठ पर लाठी के निशान का चिन्ह स्पष्ट दिखाई दे रहा है। पीड़ित जब जोर-जोर से चिल्लाने लगा तो गांव के लोग बीच बचाव हेतु इकट्ठा होने लगे तो मुल्जिम जो शोरेपुस्ती दबंग किस्म का व्यक्ति है जान से मारने की धमकी देते हुए अपने घर भाग गया। पीड़ित अनुसूचित जाति का है और मुल्जिम सवर्ण जाति का ठाकुर व बदमाश किस्म का व्यक्ति है। पीड़ित अनुसूचित जाति का है। जिसका उत्पीड़न करने की नियति से मुल्जिम ने पीड़ित के ऊपर जान से मारने की नियति से लाठी से वार किया जिससे पीड़ित को गंभीर चोटे आई है। घटना की रिपोर्ट लिखाने पीड़ित उसी दिन थाना घूरपुर गया किन्तु थाने पर न तो पीड़ित का मेडिकल ही कराया गया और न ही मुल्जिम के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट ही लिखी गई। पीड़ित न्याय की उम्मीद लगाये शुक्रवार को पुलिस आयुक्त के यहां अपनी शिकायत करता की सुबह 10 बजे थानाध्यक्ष घूरपुर ने पीड़ित को थाने पर बुलाकर जसरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मेडिकल के लिए भेजा किन्तु अभी तक मुल्जिम के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। पीड़ित मुल्जिम के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आज दिनाक 03 अगस्त 2024 को पूर्वाह्न 11 बजे से कार्यालय पुलिस आयुक्त प्रयागराज के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठने जा रहा है।
Average Rating