Breaking News

क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया के कार्यलय पर ध्वजारोहण कर मनाया गया गणतंत्र दिवस

Spread the love

प्रयागराज यमुना नगर के विकास खंड जसरा ब्लाक अंतर्गत गौहनिया में क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया के कार्यालय पर ध्वजारोहण कर तिरंगें को सलामी दी गई।
क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया के जिला अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी ने कहा कि भारत 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ था तथा 26 जनवरी 1950 को इसके संविधान को आत्मसात किया गया, जिसके अनुसार भारत देश एक लोकतांत्रिक, संप्रभु तथा गणतंत्र देश घोषित किया गया। 26 जनवरी 1950 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया।
मंडल अध्यक्ष परवेज आलम ने कहा कि हम अपने बलिदानियों के बलिदान को शब्दों में बयां नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा कि हम सब भारत की एकता और अखंडता के लिए कटिबद्ध हैं और हमेशा रहेंगे।
इस दौरान संगठन में सराहनीय कार्य करने वाले पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया गया।
उक्त मौके पर समाज सेवी और भावी प्रमुख प्रत्याशी गुड्डू यादव, परवेज आलम, राजेश चतुर्वेदी, अशोक यादव, राशिद हयात, राजकरन पटेल, नियामत हुसैन, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नायाब, प्रधान प्रतिनिधि गौहनिया राजेश साहू, राजेश कुशवाहा, जीशान अली, निहाल अहमद आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.