रिपोर्ट : गुल मोहम्मद , बांदा
बांदा :- रबी की बुआई का समय मे डीएपी का भंडार खाली हों गया है …ऐसे मे किसानो के सामने खाद का संकट आ गया है ..
एक बोरी खाद के लिए बिक्री केंद्रों सहित सहकारी समितियों मे मारामारी मची है…किसानो कहना है की रबी की बुआई आधिकतम 15 नवंबर तक की जानी चाहिए लेकिन समय पर डीएपी न मिलने से बुआई पिछड़ रही है…
लोगों ने बताया कि खाद के लिए सुबह 4 बजे से ही लाइन लगाना पड़ता है….खाद आते ही खत्म हों जाती है …तमाम किसान कई कई दिन से खाद के लिए चक्कर काट रहे है….फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल रही है…
किसानों ने कहा है कि अगर खाद न मिली तो खेतो मे नमी खत्म हों जाएगी….और बोया गया अनाज अंकुरित नहीं होगा …. बाजार मे जो खाद मिल रही है उनमे ज्यादातर नकली और मिलावटी है … निर्धारित दाम से अधिक पैसा भी लिया जा रहा है…ऐसे में अब किसानों के सामने बुआई का सकट खड़ा हों गया है…
Average Rating