रिपोर्ट – जुनैद खान
बहराइच :- आगामी दिवाली व धनतेरस के त्योहारों के उपलक्ष पर आज दिनांक 8 नवंबर 2023 को 70 बटालियन सशस्त्र सीमा बल ,
डी कंपनी कतरनिया घाट में वन विभाग के, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी और प्रभारी अधिकारी ईडीसी, श्री राधे श्याम वा बन दरोगा, श्री राधे श्याम,
प्रभारी ट्रांस गेरुआ साथ ही साथ साथ आउटरेज प्रोग्राम इंचार्ज श्री शाश्वत राज , तथा पुरी वन विभाग की बीट प्रभारी वा अन्य टीम ने आगामी त्योहारों के उपलक्ष पर समाज में अंधविश्वास किवदंती, बुराइयों जैसे कि उल्लू व उल्लू से संबंधित अन्य प्रजातियो , गिरगिट व अन्य जीवों की बलि प्रथा जैसे अंधविश्वास को दूर करने हेतु डी कंपनी कटानिया घाट के प्रांगण में एक जागरूकता रैली हेतु एक कार्यक्रम या गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें इस परिप्रेक्ष्य में पूरी कार्य योजना वा इसकी पूरी रूपरेखा बनाई गई और अपने जिम्मेदारी के इलाके में सभी कंपनी व बिओपी के समस्त चेक प्वाइंट पर पेट्रोलिंग , ओ पी,
नाका व संयुक्त जांच अभियान करने हेतु रोकथाम हेतु, प्रण किया गया ताकि इस प्रकार के अंधविश्वासों, कुरीतियों पर नियंत्रण वह रोकथाम किया जा सके तथा प्रतिबंधित कतरनिया घाट वन्य जीव सेंचुरी क्षेत्र में इस तरह की गतिविधि को रोकने के लिए आवश्यक निरोधात्मक कदम उठाए जा सके और इस तरह के कृत को रोका जा सके और इस तरह के अपराध को करने वालों की जरूरी जपति व गिरफ्तारी की कार्रवाई भी की जा सके l
उपरोक्त गोष्टी को संपन्न करने के पश्चात जागरूकता स्वरूप हमने अपने सीमन क्षेत्र के गांव में जागरूकता की गई l
उपरोक्त सूचना महोदय को सादर सूचनार्थ हेतु अग्रसारित है
Average Rating