आजमगढ़ :- अतरौलिया रामपूजन चौक स्थित मिठाइयों की दुकानों में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने दीपावली त्योहार के मद्देनजर तीन दुकानों पर छापामारी की और अलग-अलग दुकानों से खोया, दूध एवं दुग्ध उत्पाद से निर्मित मिठाइयों के 3 दुकानों से नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा।वही छितौनी से भी एक मिठाई की दुकान से जांच टीम ने सेम्पल लिया। बता दे कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी आजमगढ़ व अभिहित अधिकारी के देखरेख में दीपावली त्यौहार के उपलक्ष में आम लोगों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थों को मुहैया कराए जाने हेतु यह अभियान चलाया गया, जिसमें दो टीमों द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में खाद्य एवं खाद्य पदार्थों से बनी सामाग्री की जांच की जा रही है। इस अभियान में मुख्य रूप से नायब तहसीलदार बुढ़नपुर श्रीराम व खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर बी चौहान, प्रेमचंद ,आर सी यादव, लालमणि यादव आदि लोग सम्मिलित रहे। जिन दुकानों से नमूने लिए गए इन्हें जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजा जाएगा। नगर पंचायत में खाद्य पदार्थ की दुकानों पर छापेमारी की खबर सुनते ही पूरे बाजार में अफ़रा तफरी मच गई और मिठाई की दुकाने धड़ाधड़ बंद होने लगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर बी चौहान ने लोगों से अपील की कि वे पैक्ड खाद्य सामग्री लेने से पहले उसकी एक्पायरी डेट देख कर ही खरीदें। चमकीली एवं रंगीन मिठाईयों से परहेज करें।
Average Rating