रिपोर्ट – जुनैद खान
बहराइच :- कतर्नियाघाट वन क्षेत्र में मानव-हाथी संघर्ष को रोकने के प्रयास में न्यूज़ संस्था ने सक्रिय रूप से मोर्चा संभाला है। नेपाल के रॉयल बर्दिया नेशनल पार्क से आए जंगली हाथियों का मूवमेंट इस क्षेत्र के कई गांवों में बढ़ गया है, जिससे किसानों की फसलों और घरों को नुकसान पहुंच रहा है। इस स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए वन विभाग ने न्यूज़ संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक के नेतृत्व में गजमित्रों की टीम का गठन किया है।
गजमित्रों की यह टीम दस हाथी प्रभावित गांवों में तैनात की गई है, जहां वे वन कर्मियों के साथ मिलकर नियमित पेट्रोलिंग कर रहे हैं। उनका मुख्य कार्य हाथियों को गांव से सुरक्षित रूप से बाहर भगाना और ग्रामीणों को सतर्क रखना है। इसके लिए गजमित्रों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है और उन्हें आवश्यक पेट्रोलिंग उपकरण भी मुहैया कराए गए हैं।
गुरुवार को वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान अभिषेक ने गजमित्रों के साथ बैठक कर हाथियों की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया और उनके संरक्षण व ग्रामीणों की सुरक्षा पर चर्चा की। इस मौके पर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
Average Rating