आज़मगढ़ :- जमुड़ी स्थित आदर्श हास्पिटल में एक लड़की को उसके परिजनों ने आनन – फानन में भर्ती कराया . लड़की के पिता ने बताया कि गलती से लड़की ने एक नुकीली पिन निगल लिया है .जो उसके गले में की नली में अन्दर जाकर धंस गयी . इसके बाद पूर्वांचल के सबसे मशहूर नाक – कान , गला रोग विशेषज्ञ डॉ० शरद मिश्रा ने एक्सरे करवाकर देखा कि पिन किस जगह पर अटकी है ..फिर इसके बाद शुरू हुआ पिन को बाहर निकालने का अभियान ..जिसे बड़ी ही सूझ -बूझ के साथ दूरबीन की सहायता से डॉ० शरद मिश्रा ने बाहर निकाला और लड़की को एक नयी ज़िन्दगी दी ..वरना उस लड़की के साथ बड़ा हादसा हो सकता था . डॉ० शरद मिश्रा ने बताया कि ऐसे कई केस मेरे पास आये हैं ..इस तरह की घटनाएं बार – बार न हों उसके लिए उन्होंने सभी से सावधानी बरतने की अपील किया कि ..अपने मुंह में कभी भी कोई पिन , चियां , सिक्का , कील रखकर न कोई काम करने की कोशिश करें और न ही ऐसा करते हुए किसी से बात करें ..अक्सर लापरवाही में इस तरह के बड़े हादसे हो जाते हैं , जो जानलेवा भी साबित हो सकते हैं ..इअसे में सावधानी बरतना बेहद ज़रूरी है …
Average Rating