रिपोर्ट – जुनैद खान
बहराइच :- आम्बा प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व डब्लू. डब्लू.एफ. इंडिया द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं आशा, ए. एन. एम. और आंगनबाड़ी और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का एक दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डब्लू.डब्लू. एफ. के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन ने बताया की कोरोना काल के बाद से महिलाओं के पोषण हेतु डब्लू डब्लू एफ द्वारा पोषण वाटिका लगवाया जा रहा है जिससे महिलाओं व उनके परिवार को प्राकृतिक रूप से पोषक तत्वों की आपूर्ति होती रहे इसकी नियमित जांच जरूरी है क्योंकि अगर किसी महिला में कोई तत्व की कमी पाई जाती है तो उसका समय पर निदान किया जा सके।
इसलिए उन्होंने आशा और ए. एन. एम. का आह्वान किया कि वह ग्रामीण स्तर पर लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर लोगों को चिन्हित करें।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी गिरिजापुरी शुभम वर्मा ने उपस्थित लोगों को अधिक से अधिक लोगों को घरों में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करें और विभिन्न रोगों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा अधिक से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु प्रेरित करे तथा ऑनलाइन आवेदन करें। उन्होंने महिलाओं के पोषण हेतु तमाम जानकारियां को साझा किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आम्बा श्रीमती सुनीता ने महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी से जागरूक किया तथा विभिन्न संचारी रोगों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर विभिन्न रोगों और पोषण संबंधी जांच शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमे डब्लू डब्लू एफ से सहयोग लिया जाएगा।
सभी स्वास्थ्य कार्यकत्रियों,आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों सहायिकाओं ने आवश्यक संसाधनों उपलब्ध कराने हेतु आग्रह किया तथा सभी ने यह संकल्प लिया कि लोगों को नशाबंदी, वनों पर निर्भरता रोकने हेतु व शिक्षा , रोजगार और स्वास्थ्य हेतु जागरूक करेंगे इस कार्य में लोगों को जागरूक करने में डब्लू डब्लू एफ की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी।
कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने ग्रामीण स्वास्थ्य सुधार हेतु सुझाव प्रदान किया । इसमें प्रमुख रूप से ए. एन. एम. कारीकोट श्रीमती निशा सिंह, ए. एन. एम. बड़खडिया श्रीमती गीता देवी, ए. एन. एम. रमपुरवा मेटही श्रीमती अनीता यादव , आंगनवाड़ी कार्यकत्री अकीला बानो, रीता मौर्या,प्रमिला, प्रतिभा देवी तथा आशा संगिनी प्रेमकुमारी, पूनम कुमारी , चम्पा , हिना , तमन्ना और लीलावती समेत ग्राम बर्दिया , फकीरपुरी, बिशुनापुर , आंबा, लोहरा, आनन्दनगर और राणा फार्म मेटही की स्वास्थ्य सेविकाएं उपस्थित रहीं।
डब्लू डब्लू एफ के फील्ड सहायक मंसूर अली, सी आर पी फकीरपुरी कुमारी गायत्री , सी आर पी बिशुनापुर श्रीमती प्रेमकुमारी और सी आर पी आनंदनगर बिपिन सिंह उपस्थित रहे।
Average Rating