रिपोर्ट – आशीष कुमार
आजमगढ़ :- नगर पंचायत में लगने वाला ग्रामीण क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला जो शरद पूर्णिमा से तीन दिनों तक चलता है और इसे देखने के लिए लालायित लोग काफी दूर-दूर से यहां आते है। तीन दिवसीय मेले के आखिरी दिन लाखों की भीड़ मेले में उमड़ पड़ी। मेले में दो दर्जन से अधिक मूर्तियां व भव्य पंडाल में दर्शनार्थियों के लिए बनाए गए थे जहां देर रात तक लोगों ने जमकर मेले का आनंद उठाया, वही जयसवाल त्रिमुहानी, गोला क्षेत्र, हनुमानगढ़ी आदि दुर्गा पंडालो में मनमोहक झांकियां बाहर से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसमें गौरा और पार्वती का नृत्य देख लोग अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए। मेले में चारों तरफ सेल्फी लेने की होड़ मची रही तो वही पुलिस प्रशासन भी काफी चौकन्ना दिखा। किसी भी स्थित से निपटने के लिए मेले में बराबर पुलिस की चौकसी रही, लगातार पुलिस पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही और मेला संपन्न होते ही पुलिस ने भी राहत की सांस ली। मेले में दूर-दूर से आए हुए दर्शनार्थियों ने जमकर खरीदारी की ,सभी दुकानों पर अत्यधिक भीड़ रहीं तो वहीं महिलाओं ने जमकर खरीदारी की । पूजा पंडालो के पास लोगों को सेल्फी लेने की होड़ मची रही। गोला क्षेत्र में बने दुर्गा पंडाल में ” ना हमसे भंगिया पिसाई ये भोला “गीत पर शिव का तांडव देख लोग काफी आकर्षित हुए तो कहीं पर राधा कृष्ण की जोड़ी झांकी के रूप में मनमोहक प्रस्तुतियां बिखेर रही थी । मेले को देखते हुए नगर पंचायत को दुल्हन की तरह सजाया गया था जहां जगमग विद्युत झालरों के अलावा तेज प्रकाश की भी व्यवस्था भी की गई थी, वहीं विद्युत उपकेंद्र अतरौलिया द्वारा मेले में निर्बाध विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराई गई ,मेला संपन्न होने के उपरांत पुलिस ने राहत की सांस ली तो वही आज देर शाम तक सभी मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा।
Average Rating