आज़मगढ़ :- भाजपा एमएलसी राम सूरत राजभर जनहित के कई मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे . इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों को बयान देते हुए कहाकि हमने अभी तक 36 प्रतिनिधि बनाए हैं उसका कारण ये है कि बहुत सारे लोग जो मंत्रियों और विधायकों का चक्कर काटते थे , हज़ारों रुपये लखनऊ आने जाने में खर्च हो जाते थे , अब उनका खर्च नहीं होगा . क्योंकि जब क्षेत्र में हमारे प्रतिनिधि होंगे तो जनता की जो समस्याएं तहना – तहसील स्तर की होंगी उनका निस्तारण करवाएंगे , जिससे जनता को लाभ मिलेगा . वहीँ विकास कार्यों को लेकर उन्होंने कहाकि जिले में 98 सड़कों में से 45 सड़कों का पैसा स्वीकृत हो चुका है . भदुली मार्ग को लेकर एमएलसी राम सूरत राजभर ने कहाकि ये मार्ग भी पास हो गया है और जल्द ही ये बनेगा . वहीँ उन्होंने जानकारी देते हुए कहाकि हमने श्रवण निषाद को मंडलीय स्तर का प्रतिनिधि बनाया है , जिससे पार्टी को भी विस्तार देने का काम होगा और गरीबो ज़रूरतमंदों का भला भी होगा..
Average Rating