घाघरा बैराज के वैकल्पिक विसर्जन स्थल व रास्ते का एसडीएम ने किया निरीक्षण, दो जिलों की 24 प्रतिमाएं कल घाघरा में होंगी विसर्जित,
बहराइच :- थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज पर कल होने वाले माँ दुर्गा की दो दर्जन प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर पुलिस और प्रशासन के द्वारा तैयारियां पूरी की जा चुकी है। आज प्रशासनिक व पुलिस अमले के साथ उपजिलाधिकारी संजय कुमार ने विसर्जन स्थल व उसके रास्ते का निरीक्षण किया है। इस बार घाघरा के उस पर दूसरी छोर पर वैकल्पिक विसर्जन स्थल बनाया गया है। जिसके रास्ते में रेल विभाग के खम्बे बाधा बन रहे थे जिसे विसर्जन के समय हटाकर शांतिपूर्ण विसर्जन सम्पन्न कराए जाने की कार्यवाही की जा रही। बतादें कि बहराइच की 14 व लखीमपुर की 10 प्रतिमाओं का विसर्जन कल धार्मिक रीतिरिवाजों के साथ पुलिस प्रशासन की निगरानी में होना है। इस दौरान थानाध्यक्ष सुजौली शौरभ सिंह, नायब तहसीलदार राजदीप यादव, कानूनगो जितेंद्र कुमार मिश्र, जेई नितिन कुमार यादव, जेई मुशाफिर पासवान, कांस्टेबल अभिषेक मौर्या, प्रमोद पाल आदि मौजूद रहे।
Average Rating