रिपोर्ट – दीपक सिंह
आजमगढ़ :- अहरौला क्षेत्र में लगातार हो रही ताबड़तोड़ चोरियों से जहां लोग डर और दशक के माहौल में जी रहे हैं वही एक बार फिर बैखौफ चोरों ने बंद मकान को अपना निशाना बनाया है। चोरों ने बंद मकान के पीछे से घर में लगे जंगले को तोड़कर अंदर घुसकर मकान के अंदर रखी अलमारी का लांक तोड़कर पच्चीस हजार नगदी और लगभग दो लाख मूल्य से ऊपर के आभूषण चुरा ले गए पीड़ित रविवार लगभग देर रात 7:00 बजे परिवार के साथ घर पहुंचा तो वह अपना दरवाजा को खोलने लगा तो उसका दरवाजा अंदर से बंद था किसी तरह से वगल से छत के सहारे घर में पहुंचे तो देखा कि पीछे खिड़की टूटी हुई थी और अलमारी का लांक भी तोड़ा हुआ था तब चोरी का पता चला पीड़ित के द्वारा अहरौला थाना में लिखित तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार तमसा नदी के किनारे मतलूबपुर कस्बा निवासी नसीम पुत्र मो. रईस बीते 15 अक्टूबर को अपने पूरे परिवार के साथ अजमेर में दर्शन के लिए गया था वहां से बीते रविवार को शाम करीब 7:00 बजे जब घर लौटा तो मेन दरवाजे का शटर खोला तो उसके पीछे भी एक लोहे का दरवाजा लगा हुआ था उसमें अंदर से कुंडी बंद कर दी गई थी इसके बाद नसीम घबरा गया और वह किसी तरह से अंदर दाखिल हुआ घर में पहुंचने के बाद देखा कि घर की पीछे की खिड़की टूटी हुई है और अलमारी भी खुली हुई लांक टूटा हुआ है और उसमें से सारे सामान बिखरे हुए हैं नगदी और आभूषण भी गायब है तब उसे जाकर चोरी के घटना का आभास हुआ नसीम में अहरौला थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ ताहिर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है और लगातार चोरियों से जहां लोग दहशत में जी रहे हैं और वहीं पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी और लगातार रात में गश्त कर रही लेकिन चोरो को पकड़ने में सफलता नही मिल पा रही है ।
Average Rating