रिपोर्ट – दीपक सिंह
आजमगढ़ :- अहिरौला थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह लगभग 6:30 बजे खदारामपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन पर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा जिसमें पुलिस ने एक आरोपी का पैर में गोली मारकर एनकाउंटर किया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य अहरौला में भर्ती कराया जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताते चलें बीते 24 अगस्त को अहरौला थाना क्षेत्र के बहेरा पुलिया के पास फाइनेंस कंपनी के एजेंट से बाइक सवार बदमाशों ने एक लाख तेईस हजार और एक लैपटॉप असलहे के बल पर लूट लिया था जिसमें पुलिस बीते दिनों कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है घटना में अंतिम आरोपी की गिरफ्तारी बाकी थी जिसे सोमवार की सुबह पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया फाइनेंस कंपनी का एजेंट रणविजय चौहान गोरखपुर जनपद के थाना बांसगांव का मसूरिया गांव का निवासी था और वह समूह की महिलाओं को धन देने और वसूली करने का काम करता था 24 अगस्त की रात लगभग 8:00 बजे वह चगौना गांव से वापस लौट रहा था कि बहेरा गांव के पुलिया के पास उसके साथ लूट की घटना को अपराधी में अंजाम दिया था मामले में पुलिस को अंतिम आरोपी की तलाश थी जिसकी सूचना मुखबिर के जरिए पुलिस को मिली की बहेरा लूट का आरोपी राहुल यादव पुत्र उदयभान यादव करमुल्लापुर गांव निवासी थाना जैतपुर अंबेडकरनगर पैदल ही असलहे के साथ-साथ कहीं भागने की फिराक में है जहां अहरौला व तहबरपुर की पुलिस ने घेराबंदी की तहबरपुर की तरफ से तहबरपुर थाना की महिला थानाध्यक्ष मधुपनिका भी घेराबंदी की और अहरौला थाना अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने अपने हमराहियों के साथ घेराबंदी की और जिसमें आरोपी राहुल यादव के द्वारा अवैध असलहे से तीन फायर किया गया बाल बाल बचते हुए पुलिस के लोगों ने भी जवाबी फायर किया जिसमें उसके पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे दबोचा लिया थाना अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने बताया कि उसके पास ₹22 सौ रुपए नगद तीन कारतूस का खोखा एक जिंदा कारतूस और एक अवैध असला बरामद किया गया है और उसे जिला अस्पताल भेजा गया।।
Average Rating