सुजौली में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक, शांतिपूर्ण और परंपरागत तरीके से त्यौहार मनाने की अपील, सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर किया गया जागरूक
बहराइच :- थाना सुजौली में दुर्गा पूजा एंव दशहरा त्यौहार को लेकर आज पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दुर्गा पूजा प्रतिमा स्थापना व डीजे साउंड लगाने के लिए सभी को अनुमति लेना अनिवार्य है। अनुमति के बिना व नई परंपरा के साथ त्यौहार मनाने पर प्रशासन की ओर से पाबंदी रहेगी। साथ ही पूजा व जुलूस यात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सभी को शासन द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करना होगा। थानाध्यक्ष ने लोगों समय से प्रतिमा विसर्जन के लिए कहा। साथ ही मौजूद लोगों व आयोजकों तथा कार्यक्रम अध्यक्षों से शांति व आपसी भाईचारे तथा सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने को कहा। बैठक में मौजूद लोगों को सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर लोगों जागरूक किया गया थानाध्यक्ष ने कहा कि आज का दौर डिजिटल है लोगों को समय के हिसाब से बदलाव लाना होगा इस लिए अपने दुकानों व फर्मों पर सीसीटीवी कैमरा लगाएं ताकि क्षेत्र में शांति सुरक्षा कायम रह सके। इस दौरान एसआई शंकर सिंह, राजकुमार यादव, ओमप्रकाश यादव, अजय यादव, अभिषेक मौर्य, विजय पासवान, विपिन यादव, मनीष यादव, कमलेश कुमार, अचल सिंह राणा, अजीज अहमद, इकरार अहमद, सरोज गुप्ता, जोगा सिंह, प्रमोद आर्य, ओमकार कौशल, राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Average Rating