देवरिया में हुए भीषण नर संहार से भी लगता है पुलिस प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया …और वो किसी बड़ी घटना के इंतेज़ार में बैठे हैं …आज़मगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में दबंगों का एक वीडियो सामने आया है , जिसमे आलवेस्टर तोड़ते हुए दबंगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है … अहरौला थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में बीते 26 सितंबर को दिन के करीब 11:30 बजे अराजक तत्वों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया … जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ….इस वीडियो में एक मकान में लगे हुए कई अल्वेस्टर को कई लोग मिलकर लाठी और डंडों से तोड़ते हुए गाली गलौज करते हुए और जमकर तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है….
विशुनपुरा गांव निवासिनी पीड़िता गीता सिंह पत्नी हरिनारायन सिंह ने बताया कि उनके पड़ोसी उनकी जमीन से जबरिया रास्ता लेना चाहते हैं ..जबकि उनके घर के पीछे सरकारी रास्ता है ..उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को लगभग आधा दर्जन की संख्या में लाठी डंडों से लैस होकर लोगों ने घर के दरवाजे के सामने लगा दर्जनों अल्वेस्टर लाठी डंडे से तोड़ दिया .. और लोगों को मारपीट कर घायल भी कर दिया…
मामले में पीड़ित के द्वारा 112 नंबर पर डायल पुलिस को सूचना दिया गया … पुलिस ने 151 में दोनों पक्षों का चालान कर दिया …इसके बाद पुलिस को 28 सितंबर को तहरीर दी गई जिसमे पुलिस ने एफ आई आर दर्ज किया है ….पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पुलिस अब घर पर पहुंचकर मामले में दोनों पक्षों से सुलह समझौता के लिए दबाव बना रही है और समझौता न करने पर तरह-तरह से फसाने के धमकी दे रही है…गीता सिंह के द्वारा गुरुवार को 5 अक्टूबर पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप से तहरीर दी गई है …..तहरीर में गीता सिंह का आरोप है कि 4 अक्टूबर को उनके घर पर दो पुलिस वाले पहुंचे ….और दोनों पुलिस वाले मामले में मुकदमा वापस लेने और सुलह करने का दबाव बना रहे थे ….
Average Rating