रिपोर्ट – परवेज आलम
प्रयागराज गौहनिया। अहिंसा के पुजारी गांधी और माटी के लाल शास्त्री जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो सीआईबी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं एवं पत्रकारों ने सोमवार को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर यमुनापार कार्यालय का गौहनिया पर भव्य उद्घाटन किया। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कार्यालय का गौहनिया घूरपुर में उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि……. एसपी कौंधियारा संतलाल सरोज ने कहा कि सीआईबी अन्याय और उत्पीड़न के मामलों में पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम कानून व्यवस्था पर चलते हुए मजबूती से करता है। वहीं विशिष्ट अतिथि सेफ उल अब्बास अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी भारतीय जनता पार्टी लोकसभा प्रयागराज ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री भी देश को आजादी दिलाने में इसी मार्ग पर चलते रहे। आज इन दोनों राष्ट्रभक्त विभूतियों के जन्मदिन पर सीआईबी इंडिया न्यूज़ कार्यालय का यमुनापार में उद्घाटन करते हुए हमें इस बात का भरोसा है कि यह संस्था गांधी और शास्त्री जी के आदर्शों पर चलकर गरीब, मजलूम, बेकसूर लोगों का सहारा बनेगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रयागराज परवेज आलम ने कहा कि सीआईबी कार्यालय का उद्घाटन पीड़ितों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से किया गया है। यह संस्था न्याय दिलाने में कानून का रास्ता अपनाती है। प्रशासन के साथ हमेशा सहयोगी के रूप में खड़ी रहती है।
इस मौके पर सीआईबी के जिला अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी ने कहा कि संस्था का कार्यालय स्थापित किए जाने का उद्देश्य निर्दोष को न्याय दिलाना है। संस्था हमेशा से उत्पीड़न मामले में फंसे हुए निरापराध लोगों को कानून के माध्यम से न्याय दिलाने में तत्पर है। कार्यालय प्रभारी राजेश सरकार ने कहा कि सीआईबी उन लोगों की पहचान है जो बेकसूर होते हुए भी उत्पीड़न का शिकार बन जाते हैं। हमारी संस्था उनको कानून के रास्ते न्याय दिलाने में अग्रसर है इस दौरान समाजसेवी मुकेश द्विवेदी ने क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया के कार्यों के बारे में बातें बताई इस मौके पर पत्रकार प्रवीण मिश्रा, नियामत हुसैन, संजय खान, राजेश चतुर्वेदी परवेज आलम इफ्तिखार अहमद, राजकरन पटेल, मोसिम खान, अशोक यादव, राजेश कुशवाहा, मोहम्मद आरिफ, राजेश साहू, महमूद अली, वसीम सिद्दीकी, रशीद हयात, फाजत अली, निसार अहमद अविनाश सोनकर एकलाख अहमद इस्तखार अहमद