
रिपोर्ट – उमैर खां
शाहाबाद, हरदोई। बाल रामलीला कमेटी के अध्यक्ष चौधरी उमेश गुप्ता अपने बाल लीला रामलीला कमेटी के सदस्यों के साथ शाहबाद सीएचसी पहुंचकर टीम ने किया रक्तदान चौधरी उमेश गुप्ता ने कहा रक्तदान जीवनदान है सभी को रक्तदान करना चाहिए ताकि जरूरतमंदों तक यह सुविधा पहुंच सके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज स्वैच्छिक महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान शिविर में भाग लिया और रक्तदान किया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एमपी जायसवाल ने इस मौके पर रक्तदान करने वालों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बधाई का पात्र बताया। और कहा रक्तदान सबसे बड़ा दान है। इस मौके पर मौजूद निर्मल मिश्रा पूर्व सभासद धातु वर्मा आदि ने बड़े जोश के साथ रक्तदान किया