हरदोई पाली । वन महोत्सव के तहत वृहद वृक्षारोपण अभियान के क्रम में पाली थाने पर मंगलवार को सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय ने थाना परिसर में वृक्षारोपण कर सभी से पेड़ लगाने और उनका संरक्षण करने की अपील की।
मंगलवार की शाम को पाली थाने पहुंचे क्षेत्राधिकारी शाहाबाद हेमंत उपाध्याय ने थाना परिसर में पौधारोपण कर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया । उन्होंने कहा कि मानव जीवन का पेड़ो से गहरा नाता है । धरती पर अगर पेड़ पौधे ना रहे, तो मानव जीवन भी नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हर एक व्यक्ति को पेड़ लगाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि पेड़ हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन मुहैया कराते हैं। इसलिए इनकी सुरक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है । उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब ऑक्सीजन की भारी किल्लत सामने आई, तो मुफ्त में ऑक्सीजन देने वाले पेड़ पौधों की उपयोगिता भी लोगों को समझ में आई । इसीलिए अपने जीवन काल में प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ अवश्य लगाएं। वृक्षारोपण के दौरान कार्यवाहक थाना प्रभारी बीएन शुक्ला ने भी पौधारोपण किया। इस दौरान उपनिरीक्षक रामबचन भारती, नीरज कुमार, संदीप यादव, कॉन्स्टेबल विजेंद्र कुमार फौजी, जयपाल, गुंजन गिल, विकास, विक्की, अमरेश आदि मौजूद रहे।
Average Rating