भागम भाग जीवनशैली के बीच तनाव मुक्त व मानसिक शांति हेतु विकास विभाग कर्मचारी योग की शरण में।
प्रदेश सरकार के निर्देश पर बीडीओ संग ब्लाक कर्मचारी प्रतिदिन कर रहे योगाभ्यास। क्षेत्रवासियों ने सराहा।
बहराइच :- विकासखण्ड मिहींपुरवा के तेज तर्रार खण्ड विकास अधिकारी रामेन्द्र कुशवाह ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को तेज तर्रार फुर्तीला एवं तनावमुक्त रखने के लिए उन्हें प्रतिदिन योगाभ्यास करने के लिये प्रेरित कर रहे है। प्रदेश सरकार की मंशानुसार खण्ड विकास अधिकारी प्रातः काल ब्लाक परिसर में योग प्रारम्भ कर देते हैं बीडीओ से प्रेरित होकर ब्लाक में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी एवं विकासखण्ड के अन्य कर्मचारी स्वतः योगाभ्यास करने पहुंचने लगे। ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ संग ग्राम सचिव एंव ब्लाक कर्मचारियों को एकसाथ योगा करते देख क्षेत्रवासियों ने विकास विभाग के कर्मचारियों की सराहना की।
शुक्रवार को कर्मचारियों के योगाभ्यास के पश्चात परिसर में मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि योग हमारे संस्कृति का अभिन्न अंग है स्वस्थ रहने के लिए योगा करना अत्यंत आवश्यक है बीडीओ संग कर्मचारियों को योगाभ्यास करते देख हमलोगो ने भी प्रतिदिन योगा करना शुरु कर दिया है। इस दौरान खंड विकास अधिकारी मिहींपुरवा रामेंद्र कुशवाह ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर योग कार्यक्रम चलाया जा रहा जिसके तहत हम सभी कर्मचारी प्रातः काल एक साथ मिलकर योगाभ्यास करते है। उन्होने कहा कि योग के माध्यम से शरीर स्वस्थ रखा जा सकता है इसलिये सभी को प्रतिदिन योग करना चाहिये।
योगाभ्यास के दौरान बीडीओ मिहींपुरवा रामेंद्र कुशवाह, अवर अभियंता विवेक वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी दीपक चौधरी, इरशाद अहमद, राहुल शषांक, सुशील सिंह, शैलेश सिंह, शिचवाजी पोरवाल, शाहिद, रामनरायन मौर्या, मनीष चौधरी, समेत काफी संख्या में लोग मौजूद
Average Rating