आजमगढ़ :- लोकसभा उपचुनाव व आगामी जुमे की नमाज को देखते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भारी संख्या में केन्द्रीय अर्ध सैनिक बल और पुलिस के जवानों के साथ अधिकारियों ने मंगलवार की दोपहर नगर क्षेत्र मे भ्रमण किया और लोगों में सुरक्षा की भावना को जगाने के साथ ही अराजकतत्वों को चेतावनी भी दी कि अगर कहीं कोई गड़बड़ी करते मिला तो उसके खिलाफ पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी….
म्ंगलवार को शहर कोतवाली में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अधिकारियों के साथ चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा के बाद केन्द्रीय अर्ध सैनिक बल के जवान और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ दोपहर में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया…. फ्लैग मार्च शहर कोतवाली से निकलकर बड़ादेव, मातबरगंज, चौक, पुरानी कोतवाली, तकिया और पहाडपुर होते हुए पुनः कोतवाली परिसर में पहुंचकर सम्पन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि लोकसभा उपचुनाव व आगमी शुक्रवार को देखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया है .
इस दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि लोकसभा उपचुनाव में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए नगर क्षेत्र में केन्द्रीय अर्ध सैनिक बलों के साथ मार्च निकाला गया। उन्होने कहा कि चुनाव में पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स उपलब्ध है।
Average Rating