रिपोर्ट – असलम खान
नानपारा , बहराइच कोतवाली नानपारा में शांति व समाधान दिवस बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया जिलाधिकारी बहराइच डा0 दिनेश चंद्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी ने फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की इस कार्यक्रम में चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जांच कर मरीजों को देखा गया काफी संख्या में दूर दराज के गांवों से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोग एकत्र हुए तथा अपनी जांच कराई फरियादियों ने अपने शिकायतेँ दर्ज कराई ।
इस कार्यक्रम में बोलते हुए जिलाधिकारी बहराइच ने जनपदवासियों से शांति व अमन चैन से रहने की बात कही कहा भ्रामक बातें न फैलाएं अमन चैन न बिगाड़ें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम में बोलते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कहा कि क्या है दक्षिण क्या है वाम जनता को रोटी से काम जनता को अपनी रोजी रोटी से सरोकार रखने की आवश्यकता है अराजक तत्वों से सावधान रहने की जरूरत है सबको शांति सदभाव भाईचारे का वातावरण बनाने की जरूरत है।
इस मौके पर जिलाधिकारी बहराइच द्वारा धर्म गुरुओं को डायरी भेंट कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।
कार्यक्रम में एसडीएम नानपारा अजीत परेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा जे बी यादव प्रभारी निरीक्षक थाना नानपारा शमशेर बहादुर सिंह गुरुघुटटा चौकी प्रभारी अरुण द्विवेदी तहसीलदार नानपारा चिकित्सकों की टीम के साथ अधिकारी, कर्मचारी व क्षेत्रीय शहरी एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।
Average Rating