आज़मगढ़ :- लोकसभा उपचुनाव को लेकर सपा बसपा और भाजपा के प्रत्याशियों ने जनसंपर्क कर जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. इसी क्रम में आज भाजपा प्रत्याशी
दिनेश लाल निरहुआ मुबारकपुर पहुँचे और जनसंपर्क कर लोगों से अपने लिए वोट की अपील की.. बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ का कार्यकर्ता सुबह 10:00 बजे से इंतेज़ार कर रहे थे लेकिन निरहुआ लगभग 2:00 बजे मुबारकपुर पहुँचे,
दिनेश लाल निरहुआ को देखकर कार्यकर्ताओं में जोश भर आया और कार्यकर्ताओं ने निरहुआ जिंदाबाद भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए .
जनसंपर्क के दौरान मीडिया से बातचीत में दिनेश लाल निरहुआ ने कहा कि आजमगढ़ उपचुनाव में कमल खिलेगा बाकी सब धराशाई होंगे उन्होंने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज़मगढ़ के लोगों ने अखिलेश यादव को मौका दिए थे लेकिन वह छोड़कर चले गए
निरहुआ ने कहा कि सपा के लोग आजमगढ़ को गढ़ गढ़ कह कर गढ़ही बना दिया आज़मगढ़ की जनता अब मन बना लिया है कि इस बार कमल खिला कर रहेंगे ।
निरहुआ ने कहा कि आज़मगढ़ का विकास भाजपा ही कर सकती है क्योंकि प्रदेश और देश में भाजपा की सरकार है और आज़मगढ़ में सभी विधायक अपोज़िसन मे हैं , सरकार को बदनाम करने के लिए सरकार की योजना को जनता के बीच नहीं पहुंचा रहे हैं
अब वह दिन दूर नहीं की आजमगढ़ विकास का गढ़ बनेगा /
Average Rating