प्रयागराज :- घूरपुर व अन्य केंद्रों में सैकड़ों किसानों व मजदूरों ने बुधवार को रैली निकाली पर्चे बांटे और मांग किया है कि नावों से बालू खनन फिर से शुरू हो; निषाद मछुआरों की नावों को कुचलने वाले योगी सरकार के अधिकारियों को सजा हो बढ़ती बेरोजगारी वादा धोखाधड़ी डीजल गैस उर्वरक की ऊंची कीमतों और टीवी आधारित शिक्षा ऑनलाइन उपचार के सरकारी प्रस्ताव के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त किया और जमुना नदी से नावों द्वारा खनन पर रोक लगाने का अवैध आदेश पारित करने और बसवार गांवों में दर्जनों नाव कुचल कर नष्ट करने के लिए पुलिस भेजने तथा इस तरह योगी सरकार द्वारा बालू खनन कार्य छीनने के विरोध में घूरपुर बाजार, गांव लवायन पालपुर खुर्द मैनापुरी आदि जगहों पर श्रमिकों द्वारा भारी रैलियां की गयीं।
डीजल पेट्रोल रसोई गैस और खाद के दाम आधे करने की मांग को लेकर नारेबाजी की गई।
किसानों और कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं से आह्वान किया कि वे चुनाव में भाजपा को हराएं और गांवों में रोजगार बढ़ाने के लिए संघर्ष करें।
स्कूलों में टीवी चैनल शिक्षा को बढ़ावा देने और गांवों में शिक्षकों और डॉक्टरों को भेजने के स्थान पर ऑनलाइन इलाज की सरकार की योजना के खिलाफ विशेष आवाज उठाई गई।
रिपोर्ट – अतुल कुमार यादव, प्रयागराज
Average Rating