अयोध्या दीपावली से ठीक 1 दिन पहले यानी छोटी दीपावली के दिन होने वाले रामनगरी के ग्रांड ईवेंट दीपोत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है। दीपोत्सव पर साकेत महाविद्यालय से निकालने वाली 11 झांकियों की तैयारी पूरी होने के बाद पूर्वाभ्यास (रिहर्सल) किया जा चुका है। हर वर्ष की भांति इस बार भी यह अद्भुत झांकियां दीपोत्सव में आकर्षण का केंद्र बनेंगी।पाचवे दीपोत्सव में अयोध्या के प्रवेश द्वार यानी राम की पैड़ी में एक बार फिर विश्व कीर्तिमान स्थापित करने की तैयारी की गई है। 7 लाख दीपोत्सव एक साथ प्रज्वलित करने के विश्व कीर्तिमान के लिए 9 लाख दीयों को प्रज्वलित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए राम की पैड़ी पर 12000 वालंटियर्स कार्य कर रहे हैं। वही दीपोत्सव के दौरान राम नगरी में भगवान राम के जीवन चरित्र से जुड़ी यादों को ताजा करने के लिए 11 अद्भुत झांकियां साकेत महाविद्यालय से रवाना होगी। झांकियों में मनमोहक रूप से भगवान राम के चरित्र से जुड़े विभिन्न प्रसंगों को प्रदर्शित किया जाएगा। साकेत महाविद्यालय से झांकियां निकलने के पश्चात अयोध्या शहर के बीचोबीच से होते हुए सरयू तट पर बने राम कथा पार्क पहुंचेगी। इन झांकियों के माध्यम से भगवान राम के जीवन से जुड़े सभी प्रमुख प्रसंगों की की सजीव प्रस्तुति देखी जा सकेगी।साकेत महाविद्यालय में झांकियों से सजावट करा रहे मनीष द्विवेदी ने बताया कि कल यानी दीपोत्सव के दिन सुबह 11:00 बजे यह झांकियां साकेत महाविद्यालय से नया घाट के लिए रवाना हो जाएगी। इन झांकियों की व्यवस्था सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की गई है। इसमें भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र से जुड़े विभिन्न प्रसंगों की सजीव प्रस्तुति है। झांकियों की तैयारी होने के बाद अंतिम रूप से इसका पूर्वाभ्यास किया जा चुका है।
Average Rating