Breaking News

आजमगढ़ : महादेवी स्कूल में हुआ मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन

आजमगढ़  :-  तीज पर्व के उपलक्ष में आज महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया… इस प्रतियोगिता में स्कूल की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया …. और स्कूल की अध्यापिकाओं के  हाथों पर एक से बढ़कर डिजाईन की मेहन्दी छात्राओं ने लगाईं ….. इस प्रतियोगिता में आए हुए सभी अतिथियों के हाथों पर विद्यालय के छात्राओं के द्वारा मेहंदी लगाई गई ………  इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्वेता मौर्या  एवं आरुषि दुबे , द्वितीय स्थान पर  मिनाक्षी एवं दिव्या यादव एवं तृतीय स्थान पर साक्षी मौर्या एवं प्रियंका यादव ने प्राप्त किया …. आपकों बतादें कि मेहंदी रखने वाली छात्राओं में श्वेता मौर्या, रिया यादव, नैंसी मौर्या, निकिता, अर्चना मौर्या, अंशिका , मीनाक्षी आदि छात्राएं सम्मिलित रही …… मीडिया से हुई बातचीत में स्कूल के निदेशक नरेन्द्र यादव ने बताया कि ये तीज का त्यौहार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है ….. इस दिन सौभाग्यवती स्त्रियां निराहार व्रत रहकर मिट्टी के शिव-पार्वती की मूर्ति बनाकर उनका श्रृंगार करके पूजा करती हैं … और विधिवित पूजा करती हैं ….स्त्रियां सज-धज कर घर को सजाकर मंगलगान करती हैं …. इस व्रत को सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है ….. इसी क्रम में आज हमारे विद्यालय पर एक मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी कला का परिचय दिया ….. इस अवसर पर स्कूल के निदेशक ने  समस्त देश वासियों को हरितालिका तीज की बधाई दी …
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डी.पी. मौर्य, प्रधानाचार्य राम नयन मौर्य आदि उपस्थित रहे …. इस प्रतियोगिता की प्रभारी पद्म जापाल सिंह थी … इस अवसर पर विद्यालय के कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य, रामचरण मौर्य, अजय यादव, बृजराज यादव एवं अमिता बरनवाल तथा प्रतियोगिता के व्यवस्थापक धीरेंद्र मोहन, राहुल तिवारी, लाल साहब कुमार, दिनेश यादव कमलेश यादव, संजय कुमार, मेवा लाल यादव, जितेंद्र यादव राधा कृष्ण यादव, अनीता पाठक आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे …….

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.