रविन्द्र जडेजा के फिरकी में फंसे कीवी , 235 हुए धराशायी
वॉशिंगटन सुंदर का न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर जारी है कहर
वॉशिंगटन सुंदर ने तबाह कर दिया न्यूजीलैंड के टॉप आर्डर के बल्लेबाजों को
न्यूजीलैंड की पहली पारी में 9 विकेट स्पिनर्स ने लिया , अब टीम इंडिया की अग्निपरीक्षा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है …टेस्ट मैच के पहले ओं स्पिनर्स की नाचती और घूमती गेंदों के सामने न्यूजीलैंड की टीम धराशायी हो गयी …तीसरे टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम 235 रन पर ऑलआउट हो गई…इस टेस्ट मैच में आल राउंडर रविन्द्र जडेजा ने अच्छी वापसी करते हुए किवी टीम के 5 विकेट उखाड़ दिए …वहीँ टीम के दूसरे स्पिन आल राउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने भी 4 विकेट लेते हुए किवी टीम को 235 रनों पर ही रोक दिया …न्यूजीलैंड की टीम एक समय के लिए 4 विकेट पर 159 रन बनाकर खेल रही थी। लेकिन यहां से टीम की पारी लड़खड़ाई और टीम ने 76 रन बनाने में 6 विकेट गंवा दिए। इन 6 में से 4 विकेट जडेजा ने और 2 विकेट सुंदर ने लिए। तीसरा टेस्ट शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमे न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी…अब यहाँ से टीम इंडिया को अगर मैच में अपनी पकड़ बनानी है तो उसे संभलकर एक बड़ा टोटल सेट करना पड़ेगा..क्योंकि भारतीय बल्लेबाज़ अभी तक न्यूजीलैंड के स्पिनर्स की घूम रही गेंदों को पढ़ नहीं पाए हैं …दूसरे टेस्ट के बाद विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के सनसनीखेज स्पिनर मिशेल सेंटनर की गेंदबाजी पर जो बयान दिया था उससे पूरा क्रिकेट जगत हैरत में पड़ गया था , जब उन्होंने कह दिया था कि हम उसकी गेंदों को पढ़ ही नहीं पाए …दूसरे टेस्ट मैच में मिशेल सेंटनर ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए भारत के 13 विकेट झटकते हुए ..हार के मुंह में झोंक दिया था ….
खैर इस मैच में आल राउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने अपने पिछले वाले मैच को जहां ख़तम किया था ..इस मैच में वहीँ से शुरुआत की …न्यूजीलैंड की इस पारी में लगभग 19 ओवरों की गेंदबाजी में सुन्दर ने 81 रन देकर 4 शिकार किये …सबसे पहले वॉशिंगटन सुन्दर ने न्यूजीलैंड के कप्तान को 28 रन के निजी स्कोर बोल्ड करते हुए उनकी गिल्लियां बिखेर दिया ..गौरतलब हो कि लाथम ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की तीसरी पारी में एक अनोखा रिकार्ड बनाया था ..उन्होंने भारत में खेली गयी 14 पारियों में 6वीं बार 50 + का स्कोर बनाया था …ऐसा रिकार्ड चुनिन्दा बल्लेबाज़ ही बना पाए हैं …ऐसे में सुन्दर ने लाथम की गिल्लियां तीसरे टेस्ट में जल्दी बिखेर कर भारत को राहत दिलाई , जबकि अपना दूसरा शिकार वॉशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के धाकड़ आल राउंडर रचिन रविन्द्र को 5 रन पर बोल्ड कर दिया ..इसके बाद टीम को मजबूती देने में जुटे और धीरे – धीरे अपने शतक की तरफ बढ़ रहे डेरिल मिचेल को 82 रन पर कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर पैवेलियन भेजते हुए भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया …रही सही कसर दिग्गज आल राउंडर रविन्द्र जडेजा ने पूरी करते हुए किवी टीम के 5 विकेट उखाड़ दिया …जडेजा ने विल यंग को 71 रन पर आउट करते हुए निचले माध्यम क्रम को झकझोर कर रख दिया ..वहीँ एक महतवपूर्ण सफलता आकाशदीप के भी हाथ लगी जब आकाश ने डेवेन कान्वे को 4 रन के निजी स्कोर पर एलबीडबल्यू कर दिया …इस मैच में आल राउंडर रविन्द्र जडेजा ने अपने कुल टेस्ट विकटों की संख्या 314 पर पहुंचा दिया , ये विकेट जडेजा ने महज 77 टेस्ट मैच खेलते हुए , 23.96 की शानदार औसत से लिए हैं . रविन्द्र जडेजा ने इशांत शर्मा और ज़हीर खान को पीछे छोड़ा , जिन्होंने संयुक्त रूप से 312 विकेट लिए हैं . जडेजा का अगला निशाना हरभजन सिंह और कपिल देव का रिकार्ड होगा , लेकिन ये इतना आसान भी नहीं क्योंकि जडेजा की उम्र 35 साल हो चुकी है . बहरहाल सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि क्या भारत न्यूजीलैंड को इस टेस्ट मैच में हरा पायेगा , गेंदबाज़ों ने तो अपना काम कर दिया , क्या बल्लेबाज़ अपनी भूमिका स न्याय करंगे …इन सभी सवालों के जवाब आप हमें कमेन्ट करके दीजिये
Average Rating