बीते 14 दिनों में भारतीय एयरलाइंस को कई बार बम की झूठी धमकियां मिली हैं, जिससे हवाई सेवाएं गंभीर रूप से प्रभावित हुई हैं और एविएशन मिनिस्ट्री को 600 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। हाल में इंडिगो, विस्तारा, और अकासा एयरलाइंस की कुल 50 फ्लाइट्स को उड़ाने की धमकियां मिलीं, लेकिन जांच में ये सभी धमकियां झूठी साबित हुईं।
इन घटनाओं के बाद केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। आईटी मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि अगर ऐसी झूठी सूचनाओं को तुरंत नहीं हटाया गया तो आईटी एक्ट के तहत प्लेटफॉर्म्स की इम्युनिटी रद्द की जा सकती है।
इसके साथ ही सिविल एविएशन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा है कि सरकार कानूनों में संशोधन करने और झूठी धमकी देने वालों को नो-फ्लाइंग लिस्ट में डालने की योजना बना रही है। अभी तक इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है: एक 25 वर्षीय युवक और एक 17 वर्षीय नाबालिग, जिन्होंने व्यक्तिगत कारणों से ऐसी झूठी सूचनाएं फैलाई थीं।
Average Rating