खबर आज़मगढ़ जिले से है , जहाँ जहाँ कल ज़मीनी विवाद में दिनदहाड़े दीपू चौधरी नाम के एक युवक की ह्त्या से कोहराम मचा हुआ है …दीपू चौधरी भाजपा का सक्रीय कार्यकर्ता था…इस जघन्य वारदात के बाद क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव भी पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे ..पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्होंने आश्वासन दिया कि हम सब मृतक दीपू के परिजनों के साथ हैं और सरकार से मांग करते हैं कि पीड़ित परिजनों को कम से कम एक सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये दिए जाए . उन्होंने अधिकारियों से मांग करते हुए कहाकि जल्द से जल्द इस परिवार को न्याय दिलाया जाए ..
बता दें कि जब पोस्टमार्टम हाउस से शव घर पहुंचा तो मृतक युवक के आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने दिन में लगभग 2 बजकर 40 पर सिधारी हाईडील चौराहे पर जाम लगा दिया . पुलिस के समझाने – बुझाने के बाद सड़क जाम समाप्त किया गया . इसके बाद परिजनों ने जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तबतक शव का दाह संस्कार करने से इनकार कर दिया , जिससे एक बार फिर माहौल गरमा गया , लेकिन मौके पर मौजूद सपा विधायक दुर्गा प्रसाद यादव और अधिकारियों के समझाने – बुझाने के बाद परिवार अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुआ . वहीं चौधरी समाज के नेता भी सरकार से पीड़ितों के लिए मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग किया ..
Average Rating