खबर आज़मगढ़ जिले से , जहाँ कल ज़मीनी विवाद में दिनदहाड़े दीपू चौधरी नाम के एक युवक की ह्त्या हो गयी थी ..वहीँ पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए इस घटना में अब तक आरोपी पक्ष के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है ..वहीँ आज दिन में पोस्टमार्टम से जैसे ही मृतक दीपू चौधरी का शव घर पहुंचा तो परिवार के लोग दहाड़ें मार – मार कर रोने लगे . इस दौरान आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया . इस वजह से अफरा – तफरी मच गयी ..इस दौरान आज़मगढ़ – बलिया और आज़मगढ़ से गाजीपुर आने जाने वाली सैकड़ों गाड़ियां बुरी तरह से जाम में फंस गयी . मौके पर मौजूद पुलिस वालों को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा . इस दौरान सीओ सिटी गौरव शर्मा दल – बल के मौजूद रहे और आक्रोशित परिजनों को समझा – बुझा कर जाम खुलवाने का प्रयास किया ..
आधे घंटे तक जाम की ऐसी स्थिति रही की सीओ सिटी गौरव शर्मा को अपने हाथों में mic लेकर बोलना पड़ा कि जो परिवार के लोग हैं वाही यहाँ पर रहे अन्यथा कानूनी कार्यवाही होगी ..इसके बाद भीड़ छटने लगी ..इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए 50 लाख का मुआवजा , मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी , विवादित ज़मीन पर कब्ज़ा , मृतक बच्चों के शिक्षा की उचित व्यस्था समेत कई मांगों को रखा , जिसको मौके पर मौजूद अधिकारी के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम को समाप्त किया ..
बता दें कि सिधारी थाना क्षेत्र के चौबाना मोहल्ले में कल ज़मीनी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर मामूली कहासुनी के बाद धारदार हथियारों से हमला कर दिया , जिसमे दीपू चौधरी नाम के एक युवक की मौत हो गयी है . इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं .
Average Rating