जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सोमवार को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया, जो एलओसी के पास भट्टल इलाके में आर्मी एंबुलेंस पर फायरिंग करने के बाद जंगल की ओर भाग गए थे। इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पांच घंटे की तलाश के बाद आतंकियों को ढेर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि ये आतंकी बॉर्डर पार करके आए थे और शिव आसन मंदिर में किसी मोबाइल की तलाश कर रहे थे ताकि कॉल कर सकें।
यह हमला 16 अक्टूबर से अब तक जम्मू-कश्मीर में हुए पांचवें हमले के रूप में सामने आया है, जिसमें 3 जवान और 8 गैर-स्थानीय नागरिक मारे गए हैं। इसके अलावा, हाल ही में बारामूला, पुलवामा, गांदरबल और शोपियां में भी हमले हुए हैं। इन हमलों के पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों की साजिश मानी जा रही है, जो आर्टिकल 370 हटने के बाद घाटी में अशांति फैलाने और पुनर्वास योजनाओं को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं।
Average Rating