रिपोर्ट – जुनैद खान
बहराइच :- मिहीपुरवा के चहलवा गांव में मनरेगा कार्य में बड़े पैमाने पर हो रहा भ्र्ष्टाचार, 7 किलोमीटर दूर के दूसरे ग्राम पंचायत के मजदूरों से कार्य कराने का आरोप, स्थानीय मजदूरों में प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ नाराजगी
जनपद के विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत चहलवा के कैलाशनगर गांव में गांव निवासी डमरी के घर से सोहनलाल के घर तक भूमि विकास कार्य 400 मीटर चल रहा है जिसकी आई डी संख्या 3146001026/LD/958486255824327739 है। कार्य दिनांक 22 नवम्बर से शुरू है जो 7 दिसंबर तक होना है। जिसमें 7 किलोमीटर दूर स्थित दूसरी ग्राम पंचायत चफरिया के 39 मजदूरों से कार्य कराने का आरोप है। स्थानीय मजदूर मुन्नी देवी, लल्लन, यशोदा, आरिफ, गुड़िया देवी, सद्दाम, इरफान, मैकीना, सलिनी आदि का आरोप है कि ग्राम पंचायत में मजदूरों की भरमार के बाद भी अन्य ग्राम पंचायतों को मनरेगा कार्य सौंपा जा रहा है। वहीं इस फर्जीवाड़े के खिलाफ स्थानीय मजदूरों ने ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। मामले में डीसी मनरेगा केडी गोस्वामी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए खण्ड विकास अधिकारी को भेजा जा रहा है जांच कराकर कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
Average Rating