Breaking News

भरथापुर के हितग्राहियों का स्वैक्षिक विस्थापन के सर्वे का पूरा हुआ कार्य

रिपोर्ट – जुनैद खान

बहराइच :- कतर्नियाघाट वन क्षेत्र में बसे मिहीपुरवा तहसील के भरथापुर के ग्रामीणों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। लंबे इंतजार और तमाम कागजी कार्यवाही के बाद आखिर अब वो समय आ चुका जब इन ग्रामीणों को उनकी समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिलने वाला है। लंबे समय से विस्थापन की समस्या से जूझ रहे राजस्व ग्राम भरथापुर के ग्रामीणों के स्वैक्षिक विस्थापन के सर्वे कार्य जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी के निर्देश पर गठित सर्वे टीम के द्वारा पूरा कर लिया गया है। यह खबर उपजिलाधिकारी मिहीपुरवा संजय कुमार द्वारा एक प्रेस नोट जारी कर लोगों को दी गयी है। बताया जा रहा है कि पात्रता निर्धारण समिति व सर्वे दल की उपस्थिति में सर्वे सूची को राजस्व कर्मियों द्वारा भरथापुर में जन सामान्य के बीच 9 अक्टूबर को पढ़कर सुनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना भरथापुर के ग्रामीणों को 1 अक्टूबर को लेखपाल व राजस्व निरीक्षक द्वारा गांव जाकर दे दी जाएगी। सर्वे सूची पढ़कर सुनाने के बाद उस संबंध में एक सप्ताह के भीतर आपत्तियां मांगी जाएंगी जिसका निस्तारण निर्धारित समिति के द्वारा किया जाएगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.