Breaking News

नारी शक्ति संस्थान ने चलाया सफाई अभियान

नारी शक्ति संस्थान उत्तर प्रदेश की आज़मगढ़ इकाई की महिलाओं द्वारा स्वक्षता पखवाड़ा के अंतर्गत आज एक अक्टूबर दिन रविवार को “एक तारीख एक दिन एक साथ” थीम के अंतर्गत हरबंशपुर,पुरानी कोतवालीअसिफगंज,के पास सफाई अभियान चलाया गया और सफाई एवम स्वक्षता के लिए लोगों से संपर्क कर जागरूक किया गया साथ ही पालीथिन मुक्त भारत के लिए कपड़े का झोला भी लोगों में वितरित किया गया एवम लोगो से मिलकर जागरूक किया गया।
इस अवसर पर संस्था की सचिव डॉ पूनम तिवारी,रिंकी प्रशांत,अंशु अस्थाना, आभा अग्रवाल,नीलम श्रीवास्तव,ममता शर्मा आदि नारी शक्तियां उपस्थित रहीं

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.