आजमगढ़ :- बीती रात अज्ञात चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया और घर मे रखे लाखो के गहने व नगदी लेकर फरार हो गए। अज्ञात चोरों ने दो घरों से लगभग लाखों के गहने व नगदी साफ कर दिए जिसकी सूचना परिजनों ने डायल 112 नंबर पुलिस को दी और मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गई। ज्ञात हो कि महादेवपुर गांव निवासी राम लखन पुत्र स्वर्गीय फिरतू के मंडई में अज्ञात चोरों ने नकब काटकर घर में रखें गहने व नगदी को उठा ले गए, वही बगल ही स्थित चंद्रेश निषाद पुत्र स्व0 बहादुर निषाद के दरवाजे का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने गहने व नगदी साफ कर दिए ।चोरी की जानकारी होने पर परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 नंबर पुलिस को दी और मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना की छानबीन करने लगी। वही पीड़ित चंद्रावती ने बताया कि सुबह लगभग 4:00 बजे भोर में जब घर का दरवाजा खुला देखा तो चोरी की आशंका हुई। घर के अंदर जाकर जब देखा तो पता चला कि घर में रखें गहने व लगभग ₹50,000 अज्ञात चोर उठा ले गए। पीड़िता ने बताया कि घर में बहू दरवाजा बंद कर सोती है जिसमें अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर सारा सामान उठा ले गए। पीड़ित चंद्रेश निषाद ने बताया कि मंडई में ही मेरा सारा सामान रखा था जिसमें पीछे से नकब काटकर अज्ञात चोरों ने बक्से व बैग में रखा मेरी माता के सारे चांदी के पुराने गहने व मेरी भाभी के सोने के आभूषण उठा ले गए ।अज्ञात चोरों ने घर से लगभग लाखों की गहने व नगदी उठा ले गए जिसकी पीड़ित परिवार को भनक तक नहीं लगी। थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। चोरी की घटना की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। आइए सुनते हैं कि पीड़ित में क्या कुछ कहा।
